मुंबई के चर्चित क्रूज रेव पार्टी के प्रकरण में एंटी नार्कोटिक्स सेल के प्रमुख अधिकारी पर आरोप लगानेवाले गवाह की मौत हो गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गवाह को रात में दिल का दौरा पड़ा था, जिसमें उनकी मौत हो गई।
यह प्रकरण शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की गिरफ्तारी से बहुत सुर्खियों में आया था। मुंबई से गोवा जा रही कार्डीलिया क्रूज पर एंटी नार्कोटिक्स सेल (एनसीबी) ने छापा मारा था। इसमें किंग खान बेटे आर्यन समेत पांच लोगों को मादक पदार्थ के सेवन से संबंधित प्रकरण में गिरफ्तार किया गया था। यह एनसीबी के तत्कालीन विभागीय संचालक समीर वानखेडे के द्वारा की गई थी। इसके कुछ दिन बाद ही प्रभाकर सेल नामक एक व्यक्ति ने समीर वानखेडे पर करोड़ो रुपए की रिश्वत लेने का आरोप लगाया था। जिसके पश्चात समीर वानखेडे की विभागीय जांच शुरू हो गई थी।
ऐसे हुई मौत
अब प्राप्त सूचना के अनुसार गवाह प्रभाकर सैल की मृत्यु हो गई है। उनके वकील तुषार खंडारे के अनुसार चेंबूर के माहुल क्षेत्र में प्रभाकर सैल का घर है, जहां दिल का दौरा पड़ने से मौत हुई है। यह दौरा शुक्रवार दोपहर को पड़ा था। कार्डीलिया क्रूज ड्रग्स प्रकरण में एक राजनीतिक पार्टी का कार्यकर्ता किरण गोसावी एनसीबी का मुखबिर था, प्रभाकर सैल, किरण का अंगरक्षक था। वह भी इस प्रकरण में पंच था। बाद प्रभाकर सैल ने एनसीबी के विभागीय निदेशक समीर वानखेडे पर आरोप लगा दिया था।