भारतीय क्षेत्र से नेपाल मे प्रवेश करते तीन संदिग्ध रूसी नागरिकों को सवा छह किलो चरस के साथ इमिग्रेशन के अधिकारियो ने 2 अप्रैल देर रात गिरफ्तार किया है।
इमिग्रेशन डीएसपी अजय कुमार पंकज ने बताया कि संदिग्ध रूप में तीनों रूसी नागरिक पैदल रक्सौल बॉर्डर क्रॉस कर नेपाल की ओर जा रहे थे। इन रूसी नागरिकों की जब जांच किया गया तो पहले उनके वीजा की अवधि समाप्त पायी गयी। फिर तलाशी के क्रम में उनके बैग से पच्चीस प्लास्टिक के पॉकेट में रखे चरस बरामद किये गये। पूछताछ के दौरान इन्होने अपना नाम पता रॉलडोगिन एलेक्सी 34, झेरदेव ईलिया 34 व वॉलसोवा एन्ना 31 वर्ष जो रूस के मपोस्द, रैयजान व मास्को शहर के निवासी हैं।
तीनों रूसी नागरिक विगत कई दिनों से रक्सौल के एक आवासीय होटल में ठहरे हुए थे। गिरफ्तार रूसी नागरिकों को इमिग्रेशन अधिकारियों को 2 अप्रैल रात में ही रक्सौल पुलिस को सौप दिया।
रक्सौल थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर शशिभूषण ठाकुर ने 2 अप्रैल को बताया कि घटना की सूचना वरीय पुलिस अधिकारियों को दिया गया है।उनके मार्गदर्शन में अग्रेतर कारवाई की जा रही है।
Join Our WhatsApp Community