इमरान खान होंगे गिरफ्तार? पीटीआई सरकार की उल्टी गिनती शुरू

2 अप्रैल को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने अपने समर्थकों से विदेशी साजिश के खिलाफ सड़क पर उतरने का आह्वान किया। इसके साथ ही इमरान ने यह भी कहा कि एक कप्तान के पास हर हाल में कई रास्ते होते हैं।

127

पाकिस्तान में अविश्वास प्रस्ताव की उल्टी गिनती शुरू है। प्रधानमंत्री इमरान खान कुर्सी जाने के डर से डरे हुए हैं। विपक्ष ने दावा किया है कि उनके पास 174 सांसदो का समर्थन है । 2018 में कुर्सी पर बैठने वासे इमरान खान सबसे बड़ी चुनौती का सामना कर रहे हैं। उनकी ही पार्टी के कई सांसदों ने उनके खिलाफ मतदान करने के संकेत दिए हैं।

इमरान खान की कुर्सी जाना निश्चित माना जा रहा है। वहां राजनीतिक भूचाल आने के पूरे संकेत मिल रहे हैं। थोड़ी देर में अविश्वास प्रस्ताव का परिणाम सामने आ जाएंगे। इसके बाद इमरान खान का भविष्य तय हो जाएगा

इमरान खान हो सकते हैं गिरफ्तार
इस बीच पाकिस्तान के मंत्री शेख राशिद ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि कभी भी इमरान खान को गिरफ्तार किया जा सकता है। इसका कारण यह भी बताया जा रहा है कि सेना भी उनके खिलाफ हो गई है और उसकी उन पर टेढ़ी नजर है।

इमरान को जीत का विश्वास
2 अप्रैल को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने अपने समर्थकों से विदेशी साजिश के खिलाफ सड़क पर उतरने का आह्वान किया। इसके साथ ही इमरान ने यह भी कहा कि एक कप्तान के पास कई रास्ते होते हैं। मेरे पास भी इस संकट से निकलने की कई योजनाएं हैं। हमारी जीत होगी। हम उन्हें नेशनल असेंबली में हरा देंगे।

अमेरिकी हाथ होने का दावा
इमरान खान ने कहा कि जब पूरी प्रक्रिया ही गलत है तो मैं परिणाम को कैसे स्वीकार कर सकता हूं। उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा था कि लोकतंत्र नैतिकता के आधार पर काम करता है। इस सांठगांठ के बाद कोई नैतिक अधिकार नहीं बचता। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्हें हटाने के लिए घरेलू राजनीति में अमेरिकी हस्तक्षेप किया गया है।

समय से पूर्व चुनाव संभव
मतदान से पहले पाकिस्तान तहरीके- ए-इंसाफ यानी पीटीआई के कई सदस्य विपक्षी खेमे में शामिल हो गए हैं। इस बारे में बोलते हुए खान ने कहा कि अगर अविश्वास प्रस्तान गिर भी जाता है तो वे बागियों के साथ सरकार नहीं चला सकते अच्छा यही होगा कि फिर से चुनाव हो। क्या वे समय से पहले चुनाव कराने को तैयार हैं, इस प्रश्न के उत्तर में इमरान खान ने कहा कि वे अगर अविश्वास प्रस्ताव जीत जाते हैं तो समय से पहले चुनाव कराने का विचार अच्छा है।

मरियम नवाज का दावा
पीएमएल एन की प्रवक्ता मरियम नवाज ने दावा किया है कि विपक्ष के पास 174 सांसदों का समर्थन है। अविश्वास प्रस्ताव से पहले पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में विपक्ष की हुई मीटिंग में 177 सांसद शामिल हुए। 342 सदस्यों वाली इस असेंबली में बहुमत के लिए 172 सीटों की जरुरत है।

हिंसा का डर
अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग के बाद हिंसा की आशंका को देखते हुए संसद के आसपास धारा 144 लागू कर दी गई है। इसके साथ ही इस्लामाबाद में सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.