गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में हुए हमले की प्राथमिक जांच में कई सनसनीखेज खुलासे हुए हैं। एडीजी कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार ने इसे बड़ा आतंकी षड्यंत्र बताया है। उन्होंने कहा कि अभी तक आरोपी के पास से जो सबूत मिले हैं, उनसे पता चलता है कि यह काफी गंभीर मामला है और इसे हल्के में नहीं लिया जा सकता। उन्होंने कहा कि मिले सबूत को देखकर इसे आतंकी हमला होने से इनकार नहीं किया जा सकता।
एसीएस गृह अवनीश अवस्थी ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जान पर खेलकर पकड़ने वाले तीनों पुलिसकर्मियों को पांच-पांच लाख रुपए देने की घोषणा की है। अवस्थी ने इसे बड़ा षड्यंत्र का हिस्सा बताते हुए कहा कि यह आतंकी हमला है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच का जिम्मा एटीएस को सौंपा गया है।
मुख्यमंत्री ने दिया यह आदेश
जिन तीन जवानों ने इस षड्यंत्र को विफल किया, उसमें गोपाल गौड़, अनिल पासवान और अनुराग राजपूत शामिल हैं। सीएम योगी ने इन तीनों को पांच-पांच लाख इनाम के तौर पर देने की घोषणा की है। इसके साथ ही उन्होंने आरोपी मुर्तजा अब्बासी के पास से मिले लैपटॉप, मोबाइल और अन्य सामान मिले हैं, उसकी गंभीरता से जांच करने के आदेश दिए हैं।
सिपाहियों ने जान पर खेलकर किया गिरफ्तार
बता दें कि उत्तर प्रदेश के गोरखपुर स्थित गोरखनाथ मंदिर के मुख्य गेट पर तैनात दो सिपाहियों पर अराजक तत्वों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया। एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि दूसरा फरार हो गया है। मंदिर को पूरी तरह सील कर फरार आरोपित की तलाश चल रही है। जानकारी के अनुसार गोरखनाथ मंदिर की सुरक्षा में लगे पीएसी सिपाहियों पर 3अप्रैल की शाम दो अराजक तत्वों ने धारदार हथियार (दाव) से हमला कर दिया। अल्ला-हू-अकबर का नारा लगाते हुए मंदिर में घुसने की कोशिश कर रहे एक हमलावर को सुरक्षाकर्मियों ने दबोच लिया, जबकि दूसरा फरार हो गया।
अस्पताल में चल रहा है उपचार
वारदात में लहुलूहान दोनों सिपाहियों को गोरखनाथ चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। पकड़े गए आरोपित के पास से धारदार हथियार, लैपटॉप और इंडिगो एयरलाइंस का टिकट मिला है। गोरखनाथ मंदिर की सुरक्षा में तैनात सिपाही गोपाल गौड़ और अनिल पासवान पर धारदार हथियार से हमला किया गया। उनके पैर में गंभीर चोटें आईं हैं। इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपित गोरखनाथ मंदिर परिसर में घुसना चाहता था, लेकिन सिपाही ने उसे धर दबोचा। आरोपित का नाम अहमद मुर्तजा अब्बासी है।