चारधाम यात्रा के लिए उत्तराखंड सरकार ने कई सुरक्षा नियम बनाए हैं, जिनका पालन सभी तीर्थ यात्रियों को करना अनिवार्य होगा। इसके अंतर्गत पंजीकरण, हैंड बैंड आदि अब आवश्यक कर दिये गए हैं।
कोविड-19 लॉकडाउन के पश्चात पहली बार प्रतिबंध रहित चारधाम यात्रा आयोजित होने जा रही है। इस बार से यात्रियों के लिए पंजीकरण अनिवार्य कर दिया गया है। जो ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही माध्यमों से किये जाएंगे।
इस तारीख से खुल रहे कपाट
Θ गंगोत्री-यमुनोत्री के कपाट अक्षय तृतीया 3 मई
Θ केदारनाथ धाम 6 मई
Θ बदरीनाथ धाम 8 मई
पंजीकरण के लिए ऑनलाइन लिंक
https//registrationandtouristcare.uk.gov.in
यहां भी पंजीकरण संभव
Θ वेब पोर्टल, रजिस्ट्रेशन सेंटर, मोबाइल ऐप, यात्री मित्र
इन स्थानों पर ऑफलाइन पंजीकरण
Θ हरिद्वार राही मोटल
Θ संयुक्त बस अड्डा, ऋषिकेश
Θ गुरुद्वारा ऋषिकेश
Θ बदरीनाथ मार्ग
Θ केदारनाथ मार्ग
Θ गंगोत्री
Θ यमुनोत्री
इसके अलावा 22 स्थानों पर तीर्थ यात्रियों के लिए पंजीकरण कियोस्क मशीनें लगाई गई हैं।
केदारनाथ यात्रा के हेली पंजीकरण प्रारंभ
https://heliservices.uk.gov.in
बदरीनाथ और केदारनाथ पूजा बुकिंग
htttps:// badrinath-kedarnath. uk.gov.in
यात्रियों को हैंड बैंड
सभी यात्रियों को इस बाद हैंड बैंड दिये जाएंगे, जो पंजीकरण कराते समय काउंटर पर मिलेगा।
मोबाइल से पंजीकरण करानेवालों को मिलेगा क्यूआर कोड
क्या होगा हैंड बैंड में?
हैंड बैंड को स्कैन करने पर यात्रा प्रशासन, पुलिस और संबंधित विभागों की जानकारी उपलब्ध होगी।