भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. किरीट सोमैया के विरुद्ध पूर्व सैनिक अधिकारी बबन भोसले ने 6 अप्रैल की देर रात मुंबई के ट्रांबे पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज करवाया है। इस मामले की छानबीन ट्रांबे पुलिस स्टेशन की टीम कर रही है।
किरीट सोमैया तथा उनके बेटे नील सोमैया के विरुद्ध मामला दर्ज
बबन भोसले शिवसेना विधायक सुनील राऊत के साथ 6 अप्रैल शाम को अतिरिक्त पुलिस आयुक्त संजय दराड़े से मिले थे। उन्होंने किरीट सोमैया तथा उनके बेटे नील सोमैया पर सेव आईएनएस विक्रांत के नाम पर लोगों से पैसा वसूलने तथा उस पैसे का अपहार करने की जानकारी दी। इसके बाद देर रात यह मामला ट्रांबे पुलिस स्टेशन में किरीट सोमैया तथा उनके बेटे नील सोमैया के विरुद्ध मामला दर्ज करवाया।
ये भी पढ़ें – श्रीलंका में राष्ट्रपति ने की आपातकाल हटाने की घोषणा
किरीट सोमैया ने इस मामले में क्या कहा?
उल्लेखनीय है कि 6 अप्रैल सुबह शिवसेना प्रवक्ता संजय राऊत ने पत्रकार वार्ता आयोजित कर किरीट सोमैया पर सेव आईएनएस विक्रांत के नाम पर लोगों से राजभवन में पैसा देने के नाम पर वसूली करने तथा यह पैसा राजभवन तक न पहुंचाने का आरोप लगाया था। हालांकि किरीट सोमैया ने इस मामले में कहा था कि संजय राऊत के पास कोई सबूत नहीं है।
Join Our WhatsApp Community