अखनूर अंतरराष्ट्रीय सीमा के उप सेक्टर परगवाल के एओआर में बाड़ के पास बीएसएफ जम्मू ने एक विशेष तलाशी अभियान के दौरान हथियारों व गोलाबारूद का जखीरा बरामद किया है।
बीएसएफ को खुफिया जानकारी मिली थी कि पाकिस्तान एएनई की ओर से भारतीय क्षेत्र में हथियारों की तस्करी की जा रही है। इसके बाद बीएसएफ के जवानों को हाई अलर्ट पर रखते हुए लगातार बाड़ और आईबी के बीच के क्षेत्र में गश्त किया जा रहा था। गुरुवार सुबह जीरो लाइन चेकिंग में बीएसएफ पार्टी ने आईबी के पास हथियारों तथा गोलाबारूद से भरा एक बैग बरामद कर। बीएसएफ ने पाकिस्तान की एक बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया। यहां से बीएसएफ ने एके 47 राइफल एक, आरडी 20, राइफल मैगजीन दो, पिस्टल दो (मेड इन इटली), पिस्टल के 40 राउंड और पिस्टल की चार मैगजीन बरामद की हैं।
Today,On specific input,#alert @bsf_jammu troops recovered a huge consignment of Arms/Amn(01 AK-47 Rifle & 02 Rifle Mag,02 Pistol(Made in Italy) & 04 Pistol Mags & some amn from Akhnoor international Border area#FirstLineOfDefence@PMOIndia@HMOIndia@BSF_India@ANI@PIB_India pic.twitter.com/fDFn67yOlo
— BSF JAMMU (@bsf_jammu) April 7, 2022
ये भी पढ़ें – कर्नाटक में बिंदास बांग पर हो गई बड़ी कार्रवाई, पुलिस भी हुई सख्त
इस संबंध में डीआईजी व पीएसओ ऑफ आईजी एफटीआर जम्मू एसके सिंह ने बताया कि बीएसएफ के जवानों ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बड़ी संख्या में हथियार तथा गोलाबारूद जब्त किया है। बीएसएफ ने पाक स्थित एएनई के नापाक मंसूबों का पर्दाफाश किया है। उन्होंने कहा कि बीएसएफ हर समय हाई अलर्ट पर रहती है और अंतरराष्ट्रीय सीमा की सुरक्षा के लिए भी प्रतिबद्ध है।
Join Our WhatsApp Community