शोपियां जिले के हरिपोरा इमाम साहब इलाके में आतंकियों तथा सुरक्षाबलों के बीच कुछ देर चली गोलीबारी के बीच आतंकी मुठभेड़ स्थल से भाग निकले। 7 अप्रैल सुबह आतंकियों की खोज में अभियान चलाया गया लेकिन पूरे क्षेत्र को खंगालने के बाद आतंकियों का कोई सुराग न मिलने पर सुरक्षाबलों ने अभियान समाप्त कर दिया है।
ऐसे शुरू हुआ ऑपरेशन
सुरक्षाबलों को 6 अप्रैल रात शोपियां के हरिपोरा इलाके में आतंकियों के मौजूद होने की सूचना मिली। इस पर एसओजी, सेना व सीआरपीएफ का संयुक्त दल इलाके में पहुंचा और घेराबंदी कर आतंकियों की तलाशी शुरू कर दी। इस दौरान छिपे आतंकियों ने जब सुरक्षाबलों को नजदीक आते देखा तो उन पर गोलीबारी शुरू कर दी जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई।
ये भी पढ़ें – मुंबई पहुंचे कोविड-19 के दो नए वेरियंट, ‘एक्सई’ का शहर में मिला पहला संक्रमित
तलाशी अभियान चलाया गया
शुरुआती मुठभेड़ के बाद गोलीबारी बंद हो गई। इस दौरान सुरक्षाबलों ने अपना सुरक्षा घेरा मजबूत कर लिया। सुबह की पहली किरण के साथ ही आतंकियों ने फिर अचानक गोलीबारी शुरू कर दी, जिसका सुरक्षाबलों ने भी जवाब दिया। इसके बाद गोलीबारी बंद होने पर सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ स्थल की तलाशी ली लेकिन सुरक्षाबलों को मौके पर कोई आतंकी या फिर उसका शव नहीं मिला। माना जा रहा है कि सुबह का उजाला होते ही आतंकी इलाके के साथ लगते जंगल से भाग निकले। इसके बाद सुरक्षाबलों ने पूरा क्षेत्र खंगालने के बाद तलाशी अभियान समाप्त कर दिया है।
Join Our WhatsApp Community