आनंद पर्वत स्थित एक फैक्टरी में शनिवार तड़के अचानक आग लग गई। इस दौरान तेज धमाका हुआ। इस हादसे में दमकल विभाग के छह कर्मचारी घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दमकल विभाग की गाड़ियां ऑपरेशन कूलिंग मे लगी हुई हैं।
दमकल विभाग को सुबह 4:45 बजे आग लगने की कॉल आनंद पर्वत इलाके से मिली। कॉल मिलते ही दमकल की 10 गाड़ियां मौके पर आग बुझाने के लिए भेजी गईं। आग बुझाने के दौरान वहां अचानक धमाका हुआ। इस धमाके में छह दमकल कर्मचारी घायल हो गए। इन सभी को करोल बाग के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ये भी पढ़ें – आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका, केजरीवाल के रोड शो के बाद तीन नेताओं ने कहा राम-राम
दमकल विभाग के निदेशक अतुल गर्ग के अनुसार घायल दमकल कर्मचारियों में एसओ अजमेर, समुंदर, अंकित, विकास, रिंकू यादव और राकेश शामिल हैं। फिलहाल आग को बुझाई जा रही है। इस फैक्टरी में बिजली का सामान बनता था।
प्राथमिक जांच में ऐसा लगता है कि एलपीजी सिलेंडर में धमाका हुआ है। इसकी पुष्टि के लिए आनंद पर्वत पुलिस जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि सुबह लगभग 7.30 बजे आग को पूरी तरह से बुझा लिया गया। फैक्टरी को ठंडा करने का काम किया जा रहा है।
Join Our WhatsApp Community