मिलेगा कन्फर्म टिकट.. उत्तर प्रदेश के लिए ये हैं विशेष ट्रेन

123

रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की होने वाली भीड़ को देखते हुए 09191 बांद्रा टर्मिनस-कानपुर अनवरगंज ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन का संचालन 14 अप्रैल से 16 जून तक करेगा। इससे गर्मी की छुट्टियों में यात्रियों को वेटिंग से राहत मिलेगी।

रेलवे प्रशासन के अनुसार, यात्रियों की होने वाली भीड़ को देखते हुए 09191 बांद्रा टर्मिनस-कानपुर अनवरगंज ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन का संचालन 14 अप्रैल से 16 जून तक किया जाएगा।

ये भी पढ़ें – #LeftAgainstRam #LeftViolenceInJNU कैंपस में एबीवीपी छात्रों पर वामपंथी छात्र यूनियन का हमला, छात्राओं को भी गंभीर चोट

09191 बांद्रा टर्मिनस-कानपुर अनवरगंज ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन प्रत्येक गुरुवार को बांद्रा टर्मिनस से सुबह 04:55 बजे चलकर दूसरे दिन 1612 किलोमीटर की दूरी तय करके सुबह 07 बजे कानपुर अनवरगंज रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी।
09192 कानपुर अनवरगंज-बांद्रा टर्मिनस ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन (वापसी) का संचालन 15 अप्रैल से 17 जून तक किया जाएगा। यह स्पेशल ट्रेन प्रत्येक शुक्रवार को कानपुर अनवरगंज रेलवे स्टेशन से सुबह 08:40 बजे चलकर दूसरे दिन 1609 किलोमीटर की दूरी तय करके बांद्रा टर्मिनस पर पूर्वाह्न 11:55 बजे पहुंचेगी।

यहां ठहरेगी – फर्रूखाबाद, कासगंज, मथुरा जंक्शन, अछनेरा, भरतपुर, हिन्डौन सिटी, गंगापुर सिटी, कोटा, भवानी मंडी, शामगढ़, रतलाम, वडोदरा, सूरत, वापी तथा बोरीवली स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

05053 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन का संचालन 15 अप्रैल से 24 जून तक लखनऊ होकर किया जाएगा।
05053 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन प्रत्येक शुक्रवार को गोरखपुर से सुबह 04:10 बजे चलकर लखनऊ के ऐशबाग से 09:30 बजे होते हुए दूसरे दिन 1663 किलोमीटर की दूरी तय करके अपराह्न 04:01 बजे बांद्रा टर्मिनस पर पहुंचेगी।
05054 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन (वापसी) का संचालन लखनऊ होकर 16 अप्रैल से 25 जून तक किया जाएगा। यह स्पेशल ट्रेन प्रत्येक शनिवार को बांद्रा टर्मिनस से अपराह्न 07:25 बजे चलकर दूसरे दिन रात 01 बजे लखनऊ के ऐशबाग स्टेशन से होते हुए तीसरे दिन 1966 किलोमीटर की दूरी तय करके सुबह 06:25 बजे गोरखपुर स्टेशन पर पहुंचेगी।

यहां ठहरेगी – ट्रेन अप-डाउन दोनों दिशाओं में खलीलाबाद, बस्ती, गोण्डा, ऐशबाग, कानपुर सेंट्रल, कन्नौज, फर्रूखाबाद, कासगंज, मथुरा, अछनेरा, भरतपुर,गंगापुर सिटी, कोटा, रतलाम, वडोदरा, भरुच, सूरत, वापी और बोरीवली स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पंकज कुमार का कहना है कि यात्रियों की होने वाली भीड़ को देखते हुए ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेनों के संचालन का निर्णय लिया गया है। इससे गर्मी की छुट्टियों में यात्रियों को वेटिंग से राहत मिलेगी।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.