मुंबई के पीएमजीपी कॉलोनी में युवकों के समूह द्वारा तोड़फोड़ की गई है। यह तोड़फोड़ दो गुटों में विवाद के बाद होने की जानकारी मिली है। पुलिस ने क्षेत्र में अतिरिक्त सुरक्षा तैनात कर दी है।
रविवार रात लगभग 10 बजे 30 युवकों का एक समूह पीएमजीपी कॉलोनी में घुस गया। इसने वहां खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़ शुरू कर दी। जिससे क्षेत्र में घबराहट का वातावरण फैल गया। पुलिस को सूचना मिलते ही, वहां अतिरिक्त पुलिस बल भेजा गया है। उत्पाती युवक पुलिस के आने के पहली ही भाग निकले थे।
ये भी पढ़ें – भाजपा से तकरार, मनसे पर वार… मुख्यमंत्री का वर्चुअल उपचुनाव प्रचार
वरिष्ठ पुलिस निरिक्षण महादेव कोलो के अनुसार वायरल वीडियो और स्थानीय लोगों की जानकारी के आधार उत्पाती युवकों को पकड़ने के लिए पुलिस ने योजना बनाई है। स्थानीय लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील पुलिस ने की है। इस घटना का सीसीटीवी भी पुलिस निकालने की प्रक्रिया में है।
Join Our WhatsApp Community