मध्य प्रदेश में चला ‘बाबा का बुलडोजर’, खरगोन के खलनायकों को मिली ऐसी सजा

खरगोन जिले में शोभायात्रा पर पथराव और पेट्रोल बम फेंकनेवालों को दी गई चेतावनी के पांच घंटे बाद ही बुरे दिन शुरू हो गए हैं।

129

मध्य प्रदेश के खरगोन में राम नवमी की शोभायात्रा पर पत्थर मारनेवालों की खैर नहीं है। वहां भी योगी बाबा का बुलडोजर चल गया है। राज्य के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दंगाइयों को रविवार रात ही चेता दिया था कि, जिन घरों या प्रतिष्ठानों से पत्थर चले थे, उन पर बुलडोर चलेगा।

सोमवार सुबह पत्थरबाज और बमबाज लोगों की पहचान होने के बाद खरगोन प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर दी। प्रशासन ने लगभग पचास स्थानों की पहचान की है, जहां से पत्थरबाजी, पेट्रोल बम फेंके गए थे। इन पर सोमवार सुबह कार्रवाई शुरू हो गई।

गृहमंत्री की हरी झंडी के बाद पांच बुलडोजर मोहन सिनेमा के क्षेत्र में पहुंचे थे। पर्याप्त पुलिस सुरक्षा और प्रशासन के आदेशों के साथ उपद्रवियों के अतिक्रमणों को हटाने का कार्य शुरू हो गया। इस प्रकरण को लेकर इंदौर के आयुक्त ने बताया है कि, कुल 84 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

ये भी पढ़ें – रामनवमी के शोभायात्रा पर किया पथराव और घरों पर फेंका पेट्रोल बम

https://twitter.com/kalakhun/status/1513411094290829312

जिन घरों से बरसे थे पत्थर, उन्हें पत्थर का ढेर बनाएंगे – गृहमंत्री
रामनवमी की शोभायात्रा पर हमला करनेवाले लोगों को चेतावनी देते हुए मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा था कि, जिन-जिन घरों से पत्थर बरसे थे, उन्हें पत्थरों का ढेर बना देंगे। इस प्रकरण में सरकार सख्त है, किसी को शांति व्यवस्था बिगाड़ने का अधिकार नहीं है। इस हमले में 24 से अधिक लोग घायल हुए हैं, जिसमें पुलिसकर्मी भी हैं।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.