राजधानी दिल्ली में जैसे-जैसे गर्मी बढ़ती जा रही है उसी प्रकार आगजनी की घटनाएं भी तेजी से बढ़ रही हैं। ताजा मामला दिल्ली विश्वविद्यालय के साउथ कैंपस स्थित राम लाल आनंद कॉलेज के ऑडिटोरियम का है।
आग लगने के कारणों की हो रही जांच
इस कॉलेज के ऑडिटोरियम में 12 अप्रैल सुबह आग लग गई। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस एवं दमकल की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंच गई। आधे घंटे के भीतर दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पा लिया। घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। पुलिस आग लगने के कारणों की जांच कर रही है।
ये भी पढ़ें – रविवार, हार्बर लोकल से चलें तो पहले खबर पढ़ें… कहां ब्लॉक, कहां मेगा ब्लॉक
पुलिस मामले की कर रही जांच
दमकल विभाग के निदेशक अतुल गर्ग के अनुसार, 12 अप्रैल सुबह करीब 8.55 बजे दमकल विभाग को सूचना मिली कि राम लाल आनंद कॉलेज के ऑडिटोरियम में आग लग गई है। सूचना मिलते ही दमकल की करीब पांच गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। वहीं पुलिस के अनुसार, अभी आग लगने के कारणों के बारे में पता नहीं चल सका है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।