अमेरिकी हिंदुओं के लिए बहुत ही सम्मान का समय है, जब न्यूयॉर्क के ब्रउन स्ट्रीट का नाम गणेश टेम्पल स्ट्रीट कर दिया गया। इस क्षण का अनुभव करने के लिए बहुत बड़ी संख्या में अमेरिकी हिंदू समुदाय इकट्ठा हुआ था।
ये भी पढ़ें – महाराष्ट्र में मस्जिदों के भोंगे पर राज का अल्टिमेटम… जानें क्या कहा उत्तर सभा में?
USA: Bowne Street in New York is now co-named as Ganesh Temple Street in honour of the iconic Ganesh temple situated there. pic.twitter.com/4ZoNDzm1Vi
— Anshul Saxena (@AskAnshul) April 5, 2022
उत्तरी अमेरिका में वर्ष 1977 में ‘श्री महा वल्लभ गणपति देवस्थानम’ की स्थापना की गई थी। यह उत्तरी अमेरिका का सबसे पुरातन मंदिर है। इस मंदिर का प्रबंधन ‘दि हिंदू सोसायटी ऑफ नॉर्थ अमेरिका’ देखती है। इसका गठन 26 जनवरी, 1970 में हुआ था। जिस स्थान पर मंदिर है वहां रुसी ऑर्थोडॉक्स चर्च हुआ करता था। जो लंबे काल से बंद पड़ा था। इसे संस्थान ने लेकर यहां मंदिर की स्थापना की गई। 1977 में इसका अगम शास्त्र के अनुसार निर्माण किया गया।
Join Our WhatsApp Community