आसान होगी वैष्णो देवी यात्रा, कटरा से अर्धक्वांरी तक रोपवे निर्माण को मंजूरी

श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड की 69वीं बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दी गई।

141

माता वैष्णो देवी यात्रा को सुगम बनाने के लिए कटरा से अर्धकुमारी के बीच रोपवे बनाने के बहुप्रतीक्षित प्रस्ताव को औपचारिक मंजूरी प्रदान कर दी गई है। श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड की 69वीं बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। बैठक में बोर्ड के अध्यक्ष जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा मौजूद थे।

बोर्ड के सदस्य दिल्ली के उद्यमी एमिल फार्मास्युटिकल्स के चेयरमैन के. के. शर्मा ने 13 अप्रैल को बताया कि लंबे समय से इस प्रस्ताव पर चर्चा चल रही थी। दरअसल, बोर्ड ने 2012 में पहली बार 51वे बैठक में रोपवे की संभावनाएं तलाशने के लिए रेलवे के उपक्रम राइट्स से अध्ययन कराने का फैसला लिया था। राइट्स ने 2017 में अपनी रिपोर्ट बोर्ड को सौंपी थी जिसमें कटरा से अर्धक्वांरी मंदिरके बीच रोपवे के निर्माण को उपयुक्त पाया था। उसके बाद से यह प्रस्ताव लगातार लंबित चल रहा था जिसे नवगठित बोर्ड की 12 अप्रैल को हुई पहली बैठक में ही मंजूरी प्रदान की गई।

ये भी पढ़ें – वो ट्वीट दंगाई थी! दिग्विजय सिंह पर हो गई कार्रवाई

प्रस्ताव के अनुसार कटरा से अर्धक्वांरी के बीच 1281.20 मीटर लंबे रोपवे का निर्माण किया जाएगा जिसकी ऊंचाई अधिकतम 590.75 मीटर तक होगी। इसके जरिये प्रति घंटे एक तरफ 1500 यात्रियों को ले जाना संभव होगा तथा केबिन क्षमता आठ यात्रियों की होगी। जबकि इसके निर्माण पर करीब 94.23 करोड़ रुपये का खर्च आने का अनुमान है। राइट्स की रिपोर्ट में कहा गया है कि यदि प्रति यात्री आने जाने का शुल्क 200 रुपये रखा जाता है तो 63 फीसदी संचालनात्मक लागत वसूल हो सकती है।

शर्मा ने कहा कि बोर्ड की बैंठक में प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के बाद अब इस पर आगे का कार्य जल्दी आरंभ होगा।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.