उत्तर प्रदेश में आग से हाहाकार, गर्मी के साथ बढ़ी घटनाएं

उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में गर्मी बढ़ने के कारण भीषण आग लगने की घटनाएं सामने आईं है। इस भयावह आग में पिता और पुत्र समेत चार लोगों की जलने से मौत हो गई है।

125

वाराणसी के भेलुपुरा में गैस सिलेंडर फटने से भयानक आग लग गई। साड़ी फैक्टरी में लगी आग में चार लोग जिंदा जल गए। इसमें पिता पुत्र का भी समावेश है।

वाराणसी जिले के भेलूपुर थाना क्षेत्र के अशफाक नगर स्थित एक साड़ी फैक्टरी में 14 अप्रैल को भीषण आग लग गई। आग में पिता और पुत्र समेत चार लोगों की जलने से मौत हो गई। मदनपुरा निवासी आरिफ जमाल (45) अपने बेटे मोहम्मद शाबान (22) के साथ अशफाक नगर में किराये का कमरा लेकर साड़ी की छोटी सी फैक्टरी चलाते थे। उन्होंने बिहार के अररिया निवासी एजाज (18) और मुंतशिर (19) को कारखाने में सहायक के तौर पर रखा था। सभी लोग मिलकर साड़ी पैकेजिंग का काम भी करते थे।

दोपहर में कमरे में खाना बनाने के दौरान बिजली के तारों में अचानक आग लग गई और देखते ही देखते इसने भयावह रूप ले लिया। आग की लपटों और कमरे में फंसे लोगों की चीख पुकार पर आसपास के लोग जुटे और आग बुझाने का प्रयास करने के साथ ही अग्निशमन विभाग को सूचित किया। घटनास्थल पर अग्निशमन की टीम पहुंची और आग बुझाने में जुट गयी। जब तक आग पर काबू पाया जाता, तभी कमरे में आग की भयावह लपटों में घिरा एलपीजी सिलेंडर फट गया।

ये भी पढ़ें – मुंबई-तिरुवनंतपुरम साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन सेवा बहाल, 15 अप्रैल से करें बुकिंग

कपड़ा-फोम ने आग को दे दिया विकराल रूप
इस हादसे की जानकारी पाते ही जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा और अन्य अफसर मौके पर पहुंचे। जिलाधिकारी ने बताया कि साड़ी फिनिशिंग के 12 ×10 फुट के कमरे में साड़ी, फोम, फिनिशिंग सामग्री रखी थी जो सिंथेटिक थी। इसी वजह से आग कमरे में तेजी से फैल गई। आग को रोकने के प्रयास में ही चारों लोग कमरे से बाहर निकल नहीं पाए। इस दुखद घटना में मदनपुर निवासी पिता-पुत्र और बिहार के अररिया निवासी दो युवकों की मौत हो गई। शाम तक पोस्टमॉर्टम करा कर शव उनके परिजनों को सौंप दिया जाएगा। मृतकों के आश्रितों को आपदा राहत के अंतर्गत समुचित मुआवजा दिलाने के लिए कार्रवाई शुरू की गई है।

चार लाख रुपये की सांत्वना राशि देंगे
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वाराणसी के भेलुपुरा में गैस सिलेंडर फटने से जान गंवाने वाले लोगों के आश्रितों के प्रति गहरी संवेदना जताई। मुख्यमंत्री ने प्रशासन को राज्य आपदा निधि से पीड़ितों को चार-चार लाख रुपये सहायता राशि देने को निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को बिना देरी किये पीड़ित परिवार को सहायता पहुंचाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि परिजनों की हर प्रकार से मदद की जाए।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.