शिवसेना प्रवक्ता तथा राज्यसभा सदस्य संजय राऊत ने आरोप लगाया है कि किरीट सोमैया ने मीरा भायंदर महानगरपालिका और राज्य के अन्य हिस्सों में 100 करोड़ रुपये से अधिक का घोटाला किया है। उनका कहना है कि मीरा भायंदर क्षेत्र में किरीट सोमैया द्वारा पर्यावरण को नुकसान करते हुए निर्माण कार्य कराया गया है। इन मामलों की शिकायत जल्द मुंबई पुलिस के समक्ष की जाएगी।
राऊत का आरोप
संजय राऊत ने 15 अप्रैल को पत्रकारों को बताया कि किरीट सोमैया ने युवक प्रतिष्ठान के नाम पर मीरा भायंदर सहित कई इलाकों में शौचालय का निर्माण कार्य कराया है। इन निर्माण कार्यों में बड़े पैमाने पर पर्यावरण को नुकसान पहुंचाया गया है। कई जगह पर इस काम के लिए प्रतिबंधित पेड़ों की अवैध तरीके से कटाई की गई है। संजय राऊत ने आश्चर्य वक्त करते हुए कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस किरीट सोमैया के भ्रष्टाचार के मामलों पर चुप हैं।
आईएनएस विक्रांत मामले में भ्रमित करने का आरोप
संजय राऊत ने कहा कि सेव आईएनएस विक्रांत मामले में किरीट सोमैया आम जनता को गुमराह कर रहे हैं। उन्होंने सत्र न्यायालय द्वारा पूछे गए किसी भी सवाल का जवाब नहीं दिया। संजय राऊत ने कहा कि किरीट सोमैया पर मामला दर्ज हैं और वे आरोपित हैं, उच्च न्यायालय ने भले ही उन्हें अग्रिम जमानत दी है, लेकिन पुलिस द्वारा दर्ज मामला रद्द नहीं किया है।