लखनऊ के रास्ते चली गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन, इन क्षेत्र के यात्रियों का सफर होगा आसान

पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन लखनऊ के रास्ते से जाने वाली कई समर स्पेशल ट्रेन यात्रियों के लिए शुरू कर रहा है। इससे गर्मी की छुट्टियों में यात्रियों को वेटिंग से राहत मिलेगी।

149

पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने लखनऊ के रास्ते 05053 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन का संचालन 15 अप्रैल की सुबह 04:10 बजे की बजाय चार घंटे 17 मिनट की देरी से 8:27 बजे से शुरू कर दिया। इससे गर्मी की छुट्टियों में यात्रियों को वेटिंग से राहत मिलेगी।

ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेनों के नाम
रेलवे प्रशासन के अनुसार, यात्रियों की सुविधा के लिए 05053 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन का संचालन  सुबह 04:10 बजे की बजाय चार घंटे 17 मिनट की देरी से 08:27 बजे से शुरू किया। इस ट्रेन का संचालन अब 24 जून तक लखनऊ होकर किया जाएगा। यह स्पेशल ट्रेन प्रत्येक शुक्रवार को गोरखपुर से सुबह 04:10 बजे प्रस्थान कर खलीलाबाद से 04:48 बजे, बस्ती से 05:14 बजे, गोण्डा से 06:32 बजे, लखनऊ के ऐशबाग से 09:25 बजे, कानपुर सेंट्रल से 11:15 बजे, कन्नौज से 13:56 बजे, फर्रुखाबाद से 15:18 बजे, कासगंज से 17:15 बजे, मथुरा से 19:25 बजे, अछनेरा से 20:40 बजे, भरतपुर से 21:22 बजे, गंगापुर सिटी से 23:10 बजे होते हुए दूसरे दिन कोटा से 01:50 बजे, रतलाम से 06:25 बजे, वडोदरा से 10:30 बजे, भरूच से 11:38 बजे, सूरत से 12:28 बजे, वापी से 13:32 बजे तथा बोरीवली से 15:07 बजे छूटकर 16:01 बजे बांद्रा टर्मिनस पर पहुंचेगी।

ये भी पढ़ें – पूर्व मंत्री जयकुमार गोरे पर ‘इस’ मामले में लटकी गिरफ्तारी की तलवार!

कहां से और कितने बजे की होगी ट्रेन
इसी तरह से वापसी में 05054 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन का संचालन बांद्रा टर्मिनस से 16 अप्रैल से 25 जून तक किया जाएगा। यह स्पेशल ट्रेन प्रत्येक शनिवार को बांद्रा टर्मिनस से अपराह्न 19:25 बजे प्रस्थान कर बोरीवली से 20:08 बजे, वापी से 21:52 बजे, सूरत से 23:32 बजे होते हुए दूसरे दिन भरूच से 12:20 बजे, वडोदरा से 01:30 बजे, रतलाम से सुबह 05:15 बजे, कोटा से 08:50 बजे, गंगापुर सिटी से 11 बजे, भरतपुर से 13:20 बजे, अछनेरा से 14:15 बजे, मथुरा से 15:20 बजे, कासगंज से 1:10 बजे, फर्रुखाबाद से 18:45 बजे, कन्नौज से 20:05 बजे, कानपुर सेण्ट्रल से 23:20 बजे और तीसरे दिन लखनऊ के ऐशबाग स्टेशन से 01 बजे, गोण्डा से 03:40 बजे, बस्ती से 04:55 बजे तथा खलीलाबाद से 05:24 बजे छूटकर गोरखपुर स्टेशन पर 06:25 बजे पहुंचेगी।

मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पंकज कुमार के अनुसार, यात्रियों की भीड़ को देखते हुए गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन का संचालन शुरू कर दिया गया है। इससे गर्मी की छुट्टियों में यात्रियों को वेटिंग से राहत मिलेगी। ट्रेन में एलएसएलआरडी का 1, जनरेटर सहित लगेज यान का 1 तथा साधारण द्वितीय श्रेणी के 20 कोचों सहित कुल 22 बोगियां लगीं हैं।

Join Our WhatsApp Community

Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.