राम नवमी को वामपंथी छात्र यूनियन द्वारा हिंसात्मक विरोध के बाद अब जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी के बाहर हिंदुत्व समर्थक संगठन ने भगवा झंडे लगा दिये। हिंदू सेना नामक संगठन ने सोशल मीडिया पर भी झंडे पोस्ट किये हैं। इसके साथ ही संगठन ने चेतावनी भी दी है।
हम आपके विचार और सभी धर्मों का सम्मान करते हैं। परंतु, भगवा का अपमान सहन नहीं किया जाएगा, हम इस पर कड़े कदम उठाएंगे।
विष्णु गुप्ता – प्रमुख, हिंदू सेना
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार झंडे लगने की बात जैसे ही पता चली, पुलिस ने इन झंडों के निकलवा दिया। हिंदू विचारोंवाले संगठन अब जेएनयू में चल रही वामपंथी और देश विरोधी विचारों का विरोध करना सुरू कर दिया है।
जेएनयू कैंपस के बाहर हिंदू सेना ने लगाए भगवा झंडे pic.twitter.com/RwmpA239en
— Shalini Kapoor Tiwari (@ShaliniKTiwari) April 15, 2022
कैम्पस में एबीवीपी छात्र संगठन के लोगों पर रामनवमी के दिन हमला हुआ था। इसमें कई छात्र घायल हुए थे, जिसे लेकर एबीवीपी और वामपंथी छात्र संगठन के लोगों ने एक दूसरे पर आरोप लगाए थे। परंतु, जेएनयू प्रशासन की प्रारंभिक रिपोर्ट में वामपंथी छात्र संगठन के उकसावे के कारण घटना के होने की ओर इशारा किया है। उपकुलपति शांतिश्री धुलिपुदी पंडित ने घटना प्रॉक्टोरियल जांच के आदेश दिये हैं।
Join Our WhatsApp Community