कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने रजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर से अपना लक्ष्य समझा है। इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, के.सी वेणूगोपाल, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, अंबिका सोनी, अजय माकन ने हिस्सा लिया। जानकारी है कि इस बैठक में प्रशांत ने पार्टी को 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए 370 से 400 सीटों को लक्ष्य बनाकर कार्य करने को कहा है।
ये भी पढ़ें – By-Election Result कोल्हापुर में सत्यजीत कदम थमे, कांग्रेस की जीत
सूत्रों के अनुसार प्रशांत किशोर ने कांग्रेस नेताओं की बैठक में एक प्रस्तुति दी। जिसमें उन्होंने सीटों का बड़ा लक्ष्य सामने रखकर कार्य करने की सलाह दी है। इसके अलावा उन्होंने, ऐसे क्षेत्र जहां पार्टी कमजोर है वहां गठबंधन करके आगे बढ़ने की भी सलाह दी है। बैठक में शामिल सूत्रों के अनुसार प्रशांत किशोर कांग्रेस से जुड़ना चाहते हैं, इसके बदले में उनकी कोई मांग नहीं है।
सोनिया गांधी के घर हुई बैठक
कांग्रेस सूत्रों के अनुसार, 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए प्रशांत किशोर की ओर से जो सलाह दी गई है, उसका अध्ययन करने के लिए एक वरिष्ट नेताओं की एक छोटी कमेटी गठित की जाएगी। इसके अलावा इस वर्ष गुजरात, हिमाचल प्रदेश में होनेवाले चुनावों की रणनीति पर भी चिंतन करने के लिए एक चिंतन शिविर राजस्थान में रखने का विचार है।
अध्यक्ष और असंतुष्टों पर चर्चा नहीं
कांग्रेस अध्यक्ष पद को लेकर लंबे समय से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता टिप्पणियां करते रहे हैं। कई बार तो स्पष्ट रूप से विरोध भी दर्ज कराया गया, परंतु असंतुष्ट नेताओं को लेकर कोई सुगबुगाहट नहीं है और न ही अध्यक्ष पद को लेकर कोई स्पष्ट निर्णय हो पाया है। इसके पहले कांग्रेस कार्य समिति की बैठक में गांधी परिवार पर विश्वास व्यक्त किया गया था, परंतु अध्यक्ष पद को लेकर जो असंतोष है, उस पर कोई ठोस निर्णय नहीं हो पाया है, जिसके कारण इस मुद्दे पर पार्टी में मतभेद रहें तो आश्चर्य नहीं होगा।