असम में बिश्वनाथ जिला के गहपुर टोकोबारी रंगाजान इलाके में हुई सड़क दुर्घटना में पांच लोगों की मौत हो गयी। दुर्घटना में अन्य पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने 17 अप्रैल को बताया कि बीती रात बोलोरो पिकअप (एएस-25डीसी-7418) से 20 -25 युवक-युवतियों का दल हुसरी बिहू गाने-नाचने जा रहा था। इसी दौरान वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में तीन युवती और दो युवकों की मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि मृतकों में राधिका दैमारी, बुद्धिमति बोड़ो, बर्नाली बोड़ो (तीनों युवती), संजय बसुमतारी और कलिमन बसुमतारी शामिल हैं। घायल और मृतक सभी उत्तर कारीबील और पुरनी गैरेज गांव के निवासी हैं। मृतकों के परिवारवालों ने आरोप लगाया है कि चालक के अत्यधिक शराब पीकर गाड़ी चलाने के कारण ही यह हादसा हुआ।पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल भिजवाया है।
उल्लेखनीय है कि रंगाली बिहू के दौरान गांव-गांव से युवक-युवती हुसरी बिहू गाने-नाचने के लिए विभिन्न बिहू पंडालों में जाते हैं। यह रंगाली बिहू की परंपरा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस घटना पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने ट्वीट कर इस घटना पर अपनी संवेदना व्यक्त की है। प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर कहा, असम के विश्वनाथ जिले में एक सड़क दुर्घटना में लोगों की मौत से दुखी हूं। जान गंवाने वालों के परिवारों के प्रति मेरी संवेदना है। मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल जल्द से जल्द ठीक हो जाएं।
Join Our WhatsApp CommunityI am saddened by the loss of lives due to a road accident in Biswanath district of Assam. Condolences to the families of those who lost their lives. I pray that the injured recover at the earliest: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) April 17, 2022