उत्तर पश्चिमी जिले के जहांगीरपुरी थाने के बाहर 17 अप्रौल की शाम को खूब हंगामा हुआ। दरअस्ल मुस्लिम समुदाय की कुछ महिलाएं थाने के बाहर पहुंच गईं। इनका आरोप था कि पुलिस इनके परिजनों को जबरदस्ती उठाकर थाने ले आई है। वहीं दूसरी ओर कुछ हिन्दू संगठन के युवक भी वहां पहुंच गए। आमने-सामने खड़े होकर दोनों ओर से नारेबाजी होने लगी।
हालात यह हुए कि थाने के गेट पर अंदर से ताला लगा दिया गया। बाद में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने लोगों को समझा-बुझाकर वहां से हटाया। महिलाओं को आश्वासन दिया गया कि किसी भी बेकसूर को नहीं पकड़ा जाएगा। इसके बाद महिलाओं को वापस भेज दिया गया।
जानकारी के अनुसार रविवार, 17 अप्रैल की शाम करीब 4.00 बजे अचानक करीब 50 महिलाएं जहांगीरपुरी थाने के बाहर इकट्ठा हो गईं। वहां पहले से हिंदू संगठनों के लोग इकट्ठा थे। थाने में पहले उत्तर-पश्चिम दिल्ली से भाजपा सांसद हसंराज हंस पहुंचे थे। इसके बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता व अन्य लोगों को आना था। महिलाओं को देखते ही इन लोगों ने धार्मिक नारेबाजी शुरू कर दी।
आमने-सामने जाकर दोनों ओर से धार्मिक नारेबाजी होने लगी। करीब 15 मिनट हंगामे के बाद थाने से वरिष्ठ पुलिस अधिकारी निकले। उन्होंने दोनों पक्षों से शांति बनाने की अपील की। बाद में दोनों ओर के लोगों को वापस अपने-अपने घर भेज दिया।
Join Our WhatsApp Community