मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कांप्लेक्स में चल रहे हुनर हाट में बॉलीवुड के मशहूर प्लेबैक सिंगर शब्बीर कुमार ने 17 अप्रैल की शाम को यादगार बना दिया। हुनर हाट के मंच से उन्होंने एक के बाद एक तमाम सुपरहिट गाने गाकर मुंबईवासियों का भरपूर मनोरंजन किया।
बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स में चल रहे हुनर हाट में 17 अप्रैल को शब्बीर कुमार ने सुरों की बारिश कर दी। कार्यक्रम की शुरुआत में उन्होंने महान गायक मोहम्मद रफी को याद करते हुए उनकी “तीसरी कसम” फिल्म का गाना “तुमने मुझे देखा होकर मेहरबां” और “गुलाबी आंखें जो तेरी देखीं” गाया। उसके बाद शब्बीर कुमार ने अपने गाने “पर्बतों से आज मैं टकरा गया” से शानदार शुरुआत की, जिसका सुरूर कार्यक्रम के आखिर तक बढ़ता ही गया। “जब हम जवां होंगे” “तुमसे मिलकर न जाने क्यों” “प्यार किया नहीं जाता” मुझे पीने का शौक नहीं गानों के जरिए लोगों का दिल जीत लिया। शब्बीर कुमार ने जब अपनी नातिन और सिंगर शिफा रूबी के साथ “जिहाल-ए-मस्कीं मकुन-ब-रंजिश” और “मुझे पीने का शौक नहीं” गाया तो माहौल एक अलग स्तर पर पहुंच गया।
इन गानों को भी लोगों ने किया पसंद
मंच पर इन दोनों की जुगलबंदी बेहतरीन रही। “सो गया ये जहां” “तू पागल प्रेमी आवारा” “तुझे इतना प्यार करें” गाकर उन्होंने दर्शकों की खूब दाद बटोरी। “जिंदगी हर कदम एक नई जंग है” भी लोगों ने बहुत पसंद किया।
प्रधानमंत्री की प्रशंसा की
शब्बीर कुमार ने हुनर हाट को बहुत अच्छा और उपयोगी प्लेटफॉर्म बताते हुए दस्तकारों और शिल्पकारों के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी के प्रयासों की सराहना की। शब्बीर कुमार से पहले मशहूर कॉमेडियन वीआईपी और सिंगर प्रिया मल्लिक ने अच्छी प्रस्तुति दी। मनोरंजन का यह सिलसिला आगे भी जारी रहेगा।