खरगोन: इस मांग को लेकर हिंदू समुदाय ने किया अनिश्चितकाल तक शहर बंद रखने का आह्वान

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दंगाइयों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा है कि जिस किसी ने भी पत्थर फेंककर प्रदेश की शांति भंग करने का प्रयास किया है वह तैयार रहें। अब उनके घरों को पत्थर का ढेर बना दिया जाएगा।

138

राम नवमी के मौके पर खरगोन में निकले जुलूस पर पथराव में कई लोग घायल हो गए और 122 दुकानों, मकानों, वाहनों और हाथ ठेला पूरी तरह नष्ट हुए हैं। इसको लेकर सकल हिन्दू समाज ने दंगाइयों पर कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर शहर को अनिश्चितकालीन बंद करने का आह्वान किया है।

सकल हिन्दू समाज के अध्यक्ष त्रिलोक डंडीर ने 17 अप्रैल को बताया कि गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दंगाइयों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा था कि जिस किसी ने भी पत्थर फेंककर प्रदेश की शांति भंग करने का प्रयास किया है वह तैयार रहें। अब उनके घरों को पत्थर का ढेर बना दिया जाएगा। लेकिन जिला प्रशासन ने किसी भी दंगाई पर कार्यवाही नहीं की। शहर में दंगाइयों द्वारा आज भी गलियों में पत्थरबाजी की जा रही है। शहर के नागरिकों में भय का वातावरण है।

ये भी पढ़ें – राज ठाकरे के अयोध्या जाने की घोषणा पर अजित पवार ने क्या कहा? जानिये, इस खबर में

उन्होंने कहा कि जब तक दंगाइयों पर कठोरतम कार्यवाही नहीं की जाती, तब तक बाजार अनिश्चितकाल के लिए बंद रहेगा। आवश्यक वस्तु के लिए मेडिकल व्यवसायी 2-2 के क्रम में दुकानें खोलेंगे। सकल हिन्दू समाज के सुरेश गुजराती, अमित महाजन,राहुल महाजन, सुखलाल साठे, ईश्वर सिंह ठाकुर और आशीष संचेती ने समस्त व्यापारियों से अपील की है कि वे अपने प्रतिष्ठान अनिश्चितकालीन बंद करें और सकल हिन्दू समाज को सहयोग प्रदान करे।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.