इटावा से फफूंद मेमू स्पेशल गाड़ी का शुभारंभ, देखें पूरा टाइम टेबल

यात्रियों की बेहतर सुविधाओं के लिए इटावा से फेफूंद मेमू स्पेशल ट्रेन शूरू हो गई है।

236

यात्रियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु 17 अप्रैल को उप्र के इटावा जंक्शन पर इटावा से फफूंद के मध्य नई मेमू स्पेशल गाड़ी का सांसद राम शंकर कठेरिया ने हरी झंडी दिखा कर शुभारम्भ किया। इसके साथ ही इटावा जंक्शन स्टेशन पर नवनिर्मित पैदल उपरिगामी पुल का सांसद ने लोकार्पण भी किया।

 फ्री वाई फाई की सुविधा
मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी डॉ शिवम शर्मा ने बताया है कि कार्यक्रम का शुभारम्भ सर्वप्रथम सांसद इटावा प्रो. (डॉ) राम शंकर कठेरिया एवं सांसद, राज्यसभा, प्रो. राम गोपाल यादव को मंडल रेल प्रबंधक मोहित चंद्रा द्वारा पौधा भेंट कर किया गया। मंडल रेल प्रबंधक ने सांसद, लोकसभा इटावा, सांसद राज्यसभा एवं अन्य जन प्रतिनिधियों का स्वागत करते हुए इटावा स्टेशन पर किए गए कार्यों एवं आगामी योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने बताया कि परिचालन की दृष्टि से इटावा जं. रेलवे स्टेशन प्रयागराज मंडल का एक महत्वपूर्ण स्टेशन है। यात्रियों की बढ़ती संख्या एवं मांग के अनुरूप इटावा जं रेलवे स्टेशन का विकास एवं यात्री सुविधाओं में आवश्यक वृद्धि की जा रही है। डिजिटल इंडिया के सपने को साकार करते हुए इटावा स्टेशन पर फ्री वाई फाई की सुविधा प्रदान की गई है तथा यात्रियों की सुरक्षा हेतु सीसीटीवी कैमरे लगाये गए हैं।

ये भी पढ़ें – अमेरिकाः शराब के नशे में की गोलीबारी? दो किशोरों की मौत, 11 घायल

इस तरह है समय सारणी
उन्होंने बताया कि नियमित सेवा में यह गाड़ी आज से गाड़ी संख्या 04179 के रूप में प्रतिदिन 21.05 बजे फफूंद स्टेशन से चल कर पाता, अछल्दा, साम्हो, भरथना एवं इकदिल में रुकते हुए 22.30 बजे इटावा पहुंचेगी। इसी क्रम में वापसी में यह गाड़ी 19 अप्रैल से गाड़ी संख्या 04180 के रूप में प्रतिदिन प्रातः 5 बजे इटावा से चल कर 05.55 बजे फफूंद पहुंचेगी। लगभग 10.5 करोड़ की लागत से इटावा स्टेशन पर एक 6.1 मीटर चौड़ा एवं 87 मीटर लम्बा नवनिर्मित पैदल उपरिगामी पुल का भी लोकार्पण आज किया जा रहा है।

ओवर ब्रिज का भी लोकार्पण
इस अवसर पर सांसद, राज्यसभा प्रो. राम गोपाल यादव ने इटावा वासियों को इटावा-फफूंद के मध्य नई मेमू सेवा के शुभारम्भ पर बधाई देते हुए कहा कि आज इस ट्रेन का संचालन सांसद इटावा राम शंकर कठेरिया के प्रयासों का फल है। उन्होंने आवश्यकता अनुरूप और भी ट्रेनों के ठहराव के लिए प्रयास किये जाने चाहिये। यात्रियों की सुविधा हेतु आज इटावा स्टेशन पर निर्मित 6.1 मीटर चौड़े एवं 87 मीटर लम्बे फुट ओवर ब्रिज का भी लोकार्पण किया जा रहा है।

भविष्य में और भी बेहतर होंगी सुविधाएं
उन्होंने यह भी बताया कि रेलयात्रियों की सुविधा हेतु आगरा-इटावा सवारी गाड़ी का फफूंद तक विस्तार भी स्वीकृत हो गया है। उन्होंने कहा कि भविष्य में यात्री सुविधाएं और बेहतर होंगी तथा मंडल रेल प्रबंधक एवं रेल प्रशासन को बधाई दी। कार्यक्रम का संचालन सहायक वाणिज्य प्रबंधक कानपुर संतोष त्रिपाठी ने किया। इस अवसर पर प्रयागराज मण्डल के मण्डल रेल प्रबंधक मोहित चंद्रा, वरि. मण्डल वाणिज्य प्रबंधक, रवि प्रकाश, वरि. मण्डल इंजीनियर पियूष मिश्रा, मण्डल यातायात प्रबंधक टूण्डला जे संजय कुमार तथा अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.