पुलवामा जिले के काकापोरा रेलवे स्टेशन के पास एक टी स्टाल पर चाय पी रहे रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के जवानों पर आतंकियों ने सोमवार शाम को अचानक हमला कर दिया। इस हमले में आरपीएफ का एक जवान शहीद हो गया जबकि, एक जवान घायल हो गया। सुरक्षाबलों ने आतंकियों की धर-पकड़ के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।
आतंकी हमले में दो जवान गंभीर रूप से घायल हुए थे, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। एक जवान ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया जबकि दूसरे जवान का उपचार अस्पताल में जारी है। शहीद जवान की पहचान एसआई देवराज और घायल जवान की पहचान हेड कांस्टेबल सुरेंद्र सिंह के रूप में हुई है।
Kakapora Attack CCTV Footage:Militants fired upon 2 RPF personals,near railway station Kakapora,when they where taking tea at Teastall located near railway station… pic.twitter.com/ajnW9Rpg4l
— shabir khan (@shabirkhan313) April 18, 2022
हमले के बाद सुरक्षाबलों ने पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर आतंकियों की धर-पकड़ के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। समाचार लिखे जाने तक सुरक्षाबलों का तलाशी अभियान जारी था। पिछले तीन सप्ताह से आतंकी सुरक्षा बल और नागरिकों पर हमले कर रहे हैं। इस महीने में यह 9वां हमला है।
ये भी पढ़ें – दिल्ली में रोहिंग्या और बांग्लादेशियों का दामाद की तरह स्वागत!
इस हमले की जिम्मेदारी यूनाइटेड लिबरेशन फ्रंट ने ली है, जबकि इसके कुछ देर पश्चात ही पीएएएफ ने भी हमले की जिम्मेदारी ली है। इसक एक वीडियो भी सार्वजनिक हुई है, जिसमें आतंकी हमला करके भागते दिख रहे हैं।
Join Our WhatsApp Community