‘बोरिस’ को इसलिए बुलडोजर पसंद है

इंग्लैंड के प्रधानमंत्री भारत में दो दिवसीय दौरे पर हैं।

133

इंग्लैंड के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन  दो दिनों के भारत दौरे पर हैं। वे गुरुवार को अहमदाबाद पहुंचे। उन्होंने शहर में कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। इसमें से एक कार्यक्रम हलोल स्थिति जेसीबी निर्माण कंपनी में था। जहां बोरिस जॉनसन ने बुलडोजर (जेसीबी) की सवारी की।

बुलडोजर मॉडल हुआ इंटरनेशनल
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त लोगों की संपत्तियों को तोड़ने के लिए बुलडोजर (जेसीबी) का उपयोग किया जाता रहा है, इसी से बुलडोजर मॉडल प्रसिद्ध हुआ। लेकिन ये बुलडोजर दिया किसने?

ये भी पढ़ें – #HunarHaat अल्पसंख्यक मंत्रालय का हुनर, आद्य क्रांतिकारी फडके और वीर सावरकर को भूल गए

बुलडोजर पर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के बैठने की बड़ी कहानी है। बुलडोजर की निर्माता कंपनी का नाम जेसीबी अर्थात जे.सी बामफोर्ड एक्सकेवेटर्स है, जो इंग्लैंड की है। इस कंपनी के भारत में पांच निर्माण प्लांट हैं, इसमें विश्व की सबसे बड़ी बेखोए लोडर्स कंपनी बल्लभ गढ़ में है। जहां से 110 देशों में अर्थ मूवर्स का निर्यात किया जाता है।

अडानी के ऑफिस में इंग्लैंड के पीएम
अहमदाबाद यात्रा में प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने शीर्ष भारतीय उद्योगपति गौतम अडानी के कार्यालय में भी गए। इस भेंट की फोटो गौतम अडानी ने अपने ट्विटर एकाउंट से प्रेषित की है। उन्होंने लिखा है, गौरवान्वित हूं, अडानी मुख्यालय में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री @BorisJohnson का स्वागत करके। हम इंग्लैंड की कंपनियों के साथ रक्षा और एयरोस्पेस तकनीकी के क्षेत्र में कार्य के लिए चर्चा करेंगे।

व्यापार विकास का लक्ष्य
प्राप्त जानकारी के अनुसार इंग्लैंड और भारत के बीच प्रधानमंत्रियों की चर्चा में लगभग एक बीलियन यूरो के निवेश पर मुहर लगेगी। जो सॉप्टवेयर, स्वास्थ्य, रक्षा, एयरोस्पेस तकनीकी समेत कई क्षेत्रों में विस्तृत है। इससे इंग्लैंड में 11 हजार नौकरियों के अवसर उत्पन्न होंगे।

विकास की बात
भारत में पहुंचते ही प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने ट्वीट किया, विश्व के सबसे लोकतंत्र में पहुंचकर बहुत अच्छा लग रहा है। दोनों देश के लिए साथ मिलकर कई संभावनाओं पर कार्य करने का अवसर मैं देख रहा हूं। हमारी सबसे बड़ी भागीदारी नौकरी के अवसर विकसित करना, प्रगति और अवसर का विकास है। मैं दोनों देशों के संबंधों में आगामी दिनों में प्रगाढ़ता की आशा करता हूं।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.