पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से होते हुए, ग्रीष्मकालीन छुट्टियों के दौरान गाडिय़ों में यात्रियो की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए मुम्बई सेंट्रल एवं बनानस के मध्य स्पेशल ट्रेन का परिचालन स्पेशल किराया के साथ किया जाएगा। मुम्बई सेंट्रल बनारस मुम्बई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन के कुल 16 फेरों का परिचालन किया जाएगा।
मंडल रेल प्रवक्ता खेमराज मीना ने शुक्रवार को बताया कि,
गाड़ी संख्या 09183 मुम्बई सेंट्रल बनारस स्पेशल एक्सप्रेस, 27 अप्रैल से 15 जून तक मुम्बई सेंट्रल से प्रति बुधवार को 22.50 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम जंक्शन होते हुए शुक्रवार को 10.30 बजे बनारस पहुँचेगी।
गाड़ी संख्या 09184 बनारस मुम्बई सेंट्रल स्पेशल एक्सप्रेस, 29 अप्रैल से 17 जून तक बनारस से प्रति शुक्रवार को 14.30 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम जंक्शन होते हुए रविवार को 04.35 बजे मुम्बई सेंट्रल पहुँचेगी।
ये भी पढ़ें – रोहिणी जिला न्यायालय में फिर चली गोली! जानिये, इस बार क्या हुआ
यहां ठहरेगी
बोरीवली, वापी, सूरत, वडोदरा, रतलाम, कोटा,सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, भरतपुर, अछनेरा जं., आगरा फोर्ट, टूंडला,शिकोहाबाद, मैनपुरी, भोगांव, फारूखाबाद, कन्नौज, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, राय बरेली जं., अमेठी, प्रतापगढ़, जंघई जं. एवं भदोही स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। इस ट्रेन में एक फस्ट एसी, दो सेकेंड एसी, आठ थर्ड एसी एवं तीन स्लीपर श्रेणी के कोच रहेंगे।
ट्रेन संख्या 09183 की बुकिंग 22 अप्रैल से यात्री आरक्षण केन्द्रों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी। उपरोक्त ट्रेनें विशेष किराये पर विशेष ट्रेनों के रूप में चलेंगी।
Join Our WhatsApp Community