गुड्स एंड सर्विस टैक्स विभाग ने मुंबई में बड़ी कार्रवाई की है। जिसमें उसे मात्र 35 चौरस मीटर की जगह से नोट और चांदी से चुनी दीवार मिली है। इससे विभाग के अधिकारी भी आश्चर्य चकित हैं। अब संबंधित कंपनी की गहन जांच शुरू हो गई है।
जीएसटी विभाग मुंबई में कर चोरी करनेवालों पर शिकंजा कस रहा है। इसके अंतर्गत जवेरी बाजार के एक आभूषण व्यवसाई के यहां विभाग ने छापा मारा था। इस कार्रवाई में दीवारों से 9 करोड़ 78 लाख रुपए की नकदी और 13 लाख रुपए मूल्य की 19 किलो चांदी बरामद हुई है। अब जीएसटी विभाग इस प्रतिष्ठान के अन्य शाखाओं का पता लगा रहा है।
ये भी पढ़ें – ‘भारतीय’ पर हमले के बाद भाजपा ने उठाया यह बड़ा कदम!
ऐसे हुई थी शंका
प्राप्त जानकारी के अनुसार इस कंपनी का वार्षिक टर्नओवर अचानक कई गुना बढ़ने लगा था। सूत्रों के अनुसार जो 2019-20 में मात्र 22.83 करोड़ रुपए था, वह 2020-21 में बढ़कर 652 करोड़ रुपए हो गया, जबकि 2021-22 में यह 1,764 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है। इतनी तेजी से हो रही बढ़ोतरी कारण जीएसटी विभाग को शंका होने लगी थी। इस स्थान पर छापा मारकर जीएसटी विभाग ने स्थान को सील कर दिया है। इसकी सूचना आयकर विभाग को भी दी गई है।