अफगानिस्तान में जेहादियों के निशाने पर एक और मस्जिद, 30 की मौत

140

अफगानिस्तान में शुक्रवार को उत्तरी कुंदुज प्रांत के इमाम साहिब जिले के मावलवी सिकंदर मस्जिद में रमजान माह के जुमे की नमाज के समय हुए बम धमाके में कम से कम 30 लोगों की मौत हो गई है और 50 से अधिक घायल हो गए हैं।

रिपोर्ट के अनुसार, कुंदुज के इमाम साहिब जिले के पुलिस प्रमुख हाफिज उमर ने कहा कि दोपहर जिले के मावलवी सिकंदर मस्जिद में जुमे की नमाज के समय भयंकर विस्फोट हुआ। सुरक्षा सूत्रों और प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि इस घटना में 30 से अधिक लोग मारे गए और घायल हुए हैं। रिपोर्ट में बताया गया है कि बम धमाके में घायल हुए पीड़ितों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

ये भी पढ़ें – बोधगया में जामा मस्जिद? इस्लाम का मार्केटिंग फंडा

इससे पहले अफगानिस्तान में अलग-अलग जगहों पर बम धमाके हुए थे। सबसे पहला धमाका उत्तरी मजार-ए-शरीफ में स्थित साई दोकन मस्जिद में हुआ था, जिसमें 30 लोगों की मौत हो गई और अन्य 40 लोग घायल हुए। इसके बाद दूसरा विस्फोट काबुल के दश्त-ए-बरची इलाके में सड़क किनारे हुआ, जिसमें दो मासूम बच्चे बुरी तरह घायल हुए। तीसरा और आखिरी धमाका कुंदुज प्रांत में हुआ, जिसमें वाहन को निशाना बनाया गया था।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.