मस्जिदों पर से लाउडस्पीकर हटाने में उप्र पुलिस को आ रही है ऐसी परेशानी!

उत्तर प्रदेश में मस्जिदों पर लाउडस्पीकर हटाने या आवाज करने के लिए पुलिस ने अभियान चलाया है। इसमें उसे अनेक तरह की परेशानी हो रही है।

124

उत्तर प्रदेश में धार्मिक स्थलों पर लगाये गये लाउडस्पीकर को हटाने या उसकी आवाज कम करने को लेकर रुझान कम दिख रहा है। प्रदेश के महानगरों में पुलिस प्रशासन ने अभियान के तौर पर इसे लिया है, लेकिन धार्मिक स्थलों पर स्वयं से लाउडस्पीकर की आवाज कम करने वाले या लाउडस्पीकर को उतारने वाले बेहद कम हैं।

प्रशासन ने लाउडस्पीकर को उतारने का अभियान चलाया
लखनऊ के घनी बस्ती वाले शहरी क्षेत्र इमामबाड़ा, बाजारखाला, हैदरगढ़, ऐशबाग जैसे क्षेत्रों में पुलिस प्रशासन ने लाउडस्पीकर को उतारने का अभियान चलाया। इसमें एडीसीपी चिरंजीवनाथ सिन्हा स्फूर्ति में दिखे, उनके साथ चल रहे पुलिस के जवानों ने सुबह शाम बजने वाले लाउडस्पीकर की आवाज को संतुलित ना रखने पर लाउडस्पीकर को उतार दिया।

कैसरबाग, अमीनाबाद में पुलिस के उपनिरीक्षकों को स्थानीय लोगों का विरोध झेलना पड़ा, बावजूद इसके उन्होंने धार्मिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकरों को उतारने का कार्य किया।

ये भी पढ़ें – तमिलनाडु में रथयात्रा में करंट लगने से 11 लोगों की मौत पर पीएम ने जताया दुख, परिजनों को मदद की घोषणा

शहरों में परेशानी अधिक
लखनऊ एक ओर जहां अभियान चल रहा है तो वहीं दूसरी ओर डालीगंज, बाबूगंज, मुकारिमनगर, मदेयगंज, खदरा, विकास नगर, खुर्रमनगर, इंदिरानगर, निशातगंज क्षेत्रों में अभी भी धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर की आवाज तेज स्वर में सामने आ रही हैं। जिससे ऊंची आवाज ना पसंद करने वाले शहरी लोगों को खासा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

धार्मिक स्थलों पर से लाउडस्पीकर हटाने का अभियान
लखनऊ शहर की तरह ही गोरखपुर इलाके में धार्मिक स्थलों पर से लाउडस्पीकर हटाने का काम पुलिस प्रशासन ने शुरु किया है लेकिन रसूलपुर, बोष नगर कालोनी, हुंमायुपुर, मिर्जापुर पचपेड़वा, ईलाहीबाग, बड़े काजीपुर, छोटे काजीपुर, अमरुतानीबाग जैसे इलाकों में एक समय विशेष पर तेज लाउडस्पीकरों की आवाज कानों में गूंज रही है।

इन शहरों में अभियान जारी
उत्तर प्रदेश के अन्य प्रमुख महानगरों प्रयागराज, आगरा, गाजियाबाद, वाराणसी में धार्मिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकर हटाने का अभियान धीमे रफ्तार से शुरु हुआ है, जिसमें तेजी आने की सम्भावना है। अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी भी इसमें अपनी नजर बनाये रखे हैं और इस अभियान की सफलता के लिए जिलों में पुलिस अधिकारी सक्रिय हैं।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.