पंवारा थाना अंतर्गत बामी गांव में 28 अप्रैल की भोर में तीन बजे ग्रामीणों ने गोवंश लदे पिकअप को पकड़ लिया, लेकिन पशु तस्कर भागने में सफल रहे। सूचना पर पहुंची डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंचकर पिकअप को खोला तो एक गोवंश की मौत हो चुकी थी, एक बेहोश था, जबकि चार सुरक्षित बचा लिये गये हैं।
पवांरा थानांतर्गत ग्राम पंचायत बामी में 28 अप्रैल की भोर करीब तीन बजे एक गोवंश लदी पिकअप भुसौला-बंधवा मार्ग से जा रहा था, जिसे ग्रामीणों ने रोकने का प्रयास किया। पिकअप हड़बड़ी में गांव में बन रही प्रधानमंत्री ग्राम सड़क के किनारे फंस गयी। ग्रामीणों द्वारा तस्करों से कड़ाई से पूछताछ करने पर पहले तो उन्होंने पिकप में सुअर लदे होने का बहाना किया, लेकिन ग्रामीणों की सख्ती दिखाने पर तस्करों ने भागना शुरू कर दिया।
ग्रामीणों ने जब तिरपाल से बंधी पिकअप को खोला तो उसमें ठूंस-ठूंस कर, पैर बांधकर गोवंश लदे हुए थे। आनन-फानन में गोवंश को मुक्त कराने का प्रयास शुरू किया गया, लेकिन जब तक उन्हें मुक्त कराया जाता, एक गोवंश की मृत्यु हो गई। एक बेहोशी की हालत में है जबकि शेष चार सुरक्षित हैं। मौके पर पुलिस पहुंची और आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।
प्रधान पति शैलेन्द्र सिह सहित भारी संख्या में ग्रामीण मौके पर उपस्थित थे। घटना की जानकारी मिलने पर पहुंचे थानाध्यक्ष आवश्यक कार्रवाई में जुटे गए। गोवंश को अस्थाई गौशाला में भेजा गया है, पशु तस्करों की तलाश में पुलिस जुटी है।
Join Our WhatsApp Community