प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) दाऊद इब्राहिम मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मुंबई की विशेष कोर्ट में 2 मई को चार्जशीट दाखिल करने वाली है। इसी दिन नवाब मलिक की जमानत याचिका पर सुनवाई होगी, इसलिए नवाब मलिक को जमानत मिलने के आसार बहुत कम लग रहे हैं।
ईडी ने नवाब मलिक को किया है गिरफ्तार
ईडी ने नवाब मलिक को 23 फरवरी को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया था। जमानत के लिए नवाब मलिक ने उच्च न्यायालय तथा सर्वोच्च न्यायालय में याचिका दाखिल की थी, लेकिन उनकी याचिका नामंजूर कर दी गई। इसके बाद नवाब मलिक ने मेडिकल ग्राउंड पर मुंबई की विशेष कोर्ट में जमानत के लिए याचिका दाखिल की है। इसकी सुनवाई दो मई को विशेष कोर्ट में होने वाली है।
जमानत याचिका पर सुनवाई
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उसी दिन अर्थात दो मई को ही ईडी विशेष कोर्ट में चार्जशीट दाखिल करने वाली है। इसके बाद कोर्ट में नवाब मलिक की जमानत याचिका पर सुनवाई की जाएगी।