रेलवे प्रशासन शिक्षकों के सम्मान में 01053 लोकमान्य तिलक टर्मिनस (एलटीटी)-बनारस सुपरफास्ट टीचर्स स्पेशल ट्रेन का संचालन 02 मई को करेगा। इस ट्रेन में मुम्बई से सिर्फ अध्यापकों (टीचर्स) को ही आईकार्ड के आधार पर टिकट मिलेगा, जबकि वापसी में सामान्य यात्रियों को भी सफर की अनुमति होगी।
ट्रेनों के नाम और संख्याएं
रेलवे प्रशासन के मुताबिक, 01053 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-बनारस सुपरफास्ट टीचर्स स्पेशल ट्रेन का संचालन 02 मई को किया जाएगा। इस ट्रेन में मुम्बई से सिर्फ अध्यापकों को ही आईकार्ड के आधार पर टिकट मिलेगा। यह स्पेशल ट्रेन 02 मई (सोमवार) को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 10:30 बजे प्रस्थान कर कल्याण से 11:10 बजे, नासिक से 14 बजे, भुसावल से 18:40 बजे, खण्डवा से 20 बजे, इटारसी से 22:30 बजे, दूसरे दिन बीना से 02:40 बजे, वीरांगना लक्ष्मीबाई जंक्शन से 05 बजे, गोविन्दपुरी से 09:30 बजे, फतेहपुर से 10:37 बजे तथा प्रयागराज जंक्शन से 13:10 बजे तथा ज्ञानपुर रोड से 14:05 बजे छूटकर बनारस 15:30 बजे पहुंचेगी।
ये भी पढ़ें – पुणे में एक महीने में चौथी बार बढ़ी सीएनजी की कीमत, इन शहरों में भी बढ़ाने का दबाव
ट्रेनों का समय
इसी तरह से वापसी में 01054 बनारस-लोकमान्य तिलक टर्मिनस सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन का संचालन 03 मई (मंगलवार) को बनारस से किया जाएगा। यह स्पेशल ट्रेन मंगलवार को बनारस से 20 बजे प्रस्थान कर ज्ञानपुर रोड से 20:47 बजे, प्रयागराज जंक्शन से 22:45 बजे दूसरे दिन फतेहपुर से 12:39 बजे, गोविन्दपुरी से 02:05 बजे, वीरांगना लक्ष्मीबाई जंक्शन से 06 बजे, बीना से 08:35 बजे, इटारसी से 12:30 बजे, खण्डवा से 15 बजे, भुसावल से 16:25 बजे, नासिक से 21:05 बजे, तीसरे दिन कल्याण से 12:03 बजे छूटकर लोकमान्य तिलक टर्मिनस पर 01 बजे पहुंचेगी। इस ट्रेन में सामान्य यात्रियों को भी सफर करने की अनुमति होगी।
टीचर्स स्पेशल ट्रेन का संचालन दो मई को किया जाएगा
पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पंकज कुमार ने 29 अप्रैल को बताया कि शिक्षकों के सम्मान में लोकमान्य तिलक टर्मिनस-बनारस सुपरफास्ट टीचर्स स्पेशल ट्रेन का संचालन दो मई को किया जाएगा। इस ट्रेन में वातानुकूलित प्रथम श्रेणी का 01,वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 03, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 08, साधारण द्वितीय श्रेणी के 06 तथा एसएलआरडी के 02 कोचों सहित 24 बोगियां लगाई जाएंगी। ट्रेन में यात्रियों के लिए कोविड-19 के नियमों का पालन करना अनिवार्य है।