गोरखपुर -अयोध्या के बीच चली अनारक्षित स्पेशल ट्रेन, प्रभु श्री राम की नगरी में जाना हुआ आसान

05425 गोरखपुर-अयोध्या अनारक्षित स्पेशल ट्रेन का संचालन सोमवार, 2 मई की सुबह 7:10 बजे की बजाय 05 मिनट की देरी से 7:15 बजे से शुरू कर दिया गया है।

145

पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने गोरखपुर से अयोध्या के बीच 05425 अनारक्षित स्पेशल ट्रेन का संचालन सोमवार, 2 मई की सुबह 07:10 बजे की बजाय 05 मिनट की देरी से 07:15 बजे से शुरू कर दिया है। इससे अयोध्या में प्रभु श्रीराम का दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं को बड़ी राहत मिली है।

प्रतिदिन चलाई जाएगी यह ट्रेन
पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन के मुताबिक, 05425 गोरखपुर-अयोध्या अनारक्षित स्पेशल ट्रेन का संचालन सोमवार, 2 मई की सुबह 07:10 बजे की बजाय 05 मिनट की देरी से 07:15 बजे से शुरू कर दिया गया है। इस ट्रेन का संचालन अब प्रतिदिन किया जाएगा। यह ट्रेन डोमिनगढ़ से 07:27 बजे, जगतबेला से 07:39 बजे, सहजनवा से 07:50 बजे, सिहापार हाल्ट से 07:57 बजे, मगहर से 08:05 बजे, खलीलाबाद से 08:16 बजे, चुरेब से 08:26 बजे, मुण्डेरवा से 08:36 बजे, ओरवारा से 08:46 बजे, बस्ती से 09:03 बजे, गोविन्दनगर से 09:13 बजे, टिनिच से 09:24 बजे, गौर से 09:51 बजे, बभनान से 10:02 बजे, परसा तिवारी से 10:11 बजे, बभन जोतिया हाल्ट से 10:17 बजे, स्वामी नारायण छपिया से 10:24 बजे, मसकनवा से 10:43 बजे, लाखपत नगर से 10:56 बजे, मनकापुर जंक्शन से 11:25 बजे, टिकरी से 11:43 बजे, नवाबगंज से 11:54 बजे, कटरा से 12:30 बजे तथा रामघाट हाल्ट से 12:39 बजे छूटकर 164 किलोमीटर की दूरी तय करके अयोध्या स्टेशन पर अपराह्न 13:15 बजे पहुंचेगी।

वापसी का टाइम टेबल
इसी तरह से वापसी में 05426 अयोध्या-गोरखपुर अनारक्षित स्पेशल ट्रेन का संचालन अयोध्या से सोमवार, 2 मई को अपराह्न 13:45 बजे किया जाएगा। यह ट्रेन रामघाट हाल्ट से 13:57 बजे, कटरा से 14:07 बजे, नवाबगंज से 14:19 बजे, टिकरी से 14:30 बजे, मनकापुर जंक्शन से 14:50 बजे, लाखपत नगर से 14:59 बजे, मसकनवा से 15:10 बजे, स्वामी नारायण छपिया से 15:18 बजे, बभन जोतिया हाल्ट से 15:24 बजे, परसा तिवारी से 15:31 बजे, बभनान से 15:40 बजे, गौर से 15:50 बजे, टिनिच से 16 बजे, गोविन्दनगर से 16:11 बजे, बस्ती से 16:28 बजे, ओरवारा से 16:38 बजे, मुण्डेरवा से 16:48 बजे, चुरेब से 16:58 बजे, खलीलाबाद से 17:08 बजे, मगहर से 17:19 बजे, सिहापार हाल्ट से 17:26 बजे, सहजनवा से 17:36 बजे, जगतबेला से 18:02 बजे तथा डोमिनगढ़ से 18:23 बजे छूटकर 164 किलोमीटर की दूरी तय करके गोरखपुर स्टेशन पर शाम 19:15 बजे पहुंचेगी।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.