वध को जा रहे ट्रक में भरे गोवंश को उप्र के प्रतापगढ़ स्थित नगर कोतवाली पुलिस ने भुपियामऊ चौराहे के पास से मुक्त कराया। इससे पहले पुलिस को देखकर ट्रक का चालक फरार हो गया था। पुलिस ट्रक को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई कर रही है।
ये भी पढ़ें – मध्य प्रदेश में भीषण अग्निकांड, सात लोग हो गए भस्म
पुलिस ट्रक को कब्जे में लिया
भुपियामऊ चौराहे पर नगर कोतवाली के सिपाही प्रशांत, विजय, नरेश और मनीष गश्त पर थे। इसी बीच जौनपुर से आ रहे मिनी ट्रक (MH 12 LT 4115) को ओवर ब्रिज के पास रोकने का इशारा किया तो चालक ट्रक से उतरक अंधेरा का फायदा उठाकर फरार हो गया।
15 गोवंश कराए गए मुक्त
सिपाहियों ने ट्रक को खोलकर देखा तो उसमें 15 गोवंश लदे थे। ट्रक में लदे गोवंश को कटरा महकनी गौशाला में मेडिकल कराकर मवेशियों को छोड़ दिया गया। पुलिस ट्रक को कब्जे में लेकर अज्ञात चालक के विरुद्ध पशु क्रूरता अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर तलाश में जुट गई।