वन विभाग ने रणथंभौर के जोन नंबर एक के गाडाडूब वन क्षेत्र को अग्रिम आदेश तक के लिए बंद कर दिया है। यहां रणथंभौर की बाघिन टी 39 नूर पांचवीं बार मां बनी है। उसने अब तक 10 शावकों को जन्म दिया है। बाघिन और उसके शावकों की सुरक्षा के कारण जोन नंबर एक को बंद किया गया है।
जोन नंबर एक को बंद
सवाईमाधोपुर वन विभाग के अनुसार बाघिन नूर ने जोन नंबर एक में शावकों को जन्म दिया था। फिलहाल बाघिन और उसके शावक जोन नंबर एक में ही दिखाई दे रहे हैं। इसके चलते वन विभाग की ओर से एहतिहात के तौर पर जोन नंबर एक को बंद करने का आदेश दिया गया है।
ये भी पढ़ें – केजरीवाल ने मोहाली ब्लास्ट को बताया षड्यंत्र, दी यह चेतावनी
पांचवीं बार बनी मां
वन विभाग के आदेशों के अनुसार जोन नंबर एक के गाडाडूब वन क्षेत्र को अग्रिम आदेश तक के लिए बंद किया गया है। वन्यजीव विशेषज्ञों के अनुसार बाघिन के शावकों के जन्म देने के बाद एग्रेसिव होने का खतरा रहता है। इसके चलते जोन नंबर एक को बंद किया गया है। रणथंभौर की बाघिन टी 39 नूर पांचवीं बार मां बनीं है। उसने अब तक दस शावकों को जन्म दिया है। यह रणथंभौर की एक उम्र दराज बाघिन है। जिसकी उम्र करीब 14 से 15 साल है। बाघिन की टेरेटरी रणथंभौर के जोन नंबर एक में रहती है।