लखनऊ की सिटी बसों में यात्रियों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। इस समय यात्रियों की संख्या 50 हजार के पार पहुंच गई है। इसके चलते सिटी परिवहन की अप्रैल में रोजाना चार लाख की आय अब 14 लाख रुपये पहुंच गई है।
यात्री सुविधाओं के बारे में जानकारी
सिटी परिवहन के प्रबंध निदेशक पल्लव बोस ने 10 मई को यात्री सुविधाओं के बारे में जानकारी देते हुए बीते साल की तुलना में इस साल अप्रैल माह में रिकार्ड यात्रियों के सफर से आय बढ़ने का लेखा जोखा पेश किया। सिटी परिवहन की अप्रैल में रोजाना चार लाख की आय अब 14 लाख रुपये पहुंच गई है।
बेहतर सिटी बसों की सुविधा
उन्होंने बताया कि अध्यक्ष मंडलायुक्त रंजन कुमार के नेतृत्व में दैनिक यात्रियों को बेहतर सिटी बसों की सुविधा दी जा रही है। लखनऊ में 60 इलेक्ट्रिक एसी बसों के अलावा 40 इलेक्ट्रिक एसी बसें अगले माह और आएंगी। इससे रोजाना 50 हजार यात्रियों की संख्या का रिकॉर्ड टूट कर 75 हजार तक पहुंच सकती है।