मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2022 के 58वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स को 8 विकेट से हरा दिया है। दिल्ली ने राजस्थान के दिए 161 रनों के लक्ष्य को 11 गेंद शेष रहते ही हासिल कर लिया। इस जीत के साथ दिल्ली ने प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीद को बरकरार रखा है। 12 मैचों में छह जीत के साथ दिल्ली के 12 अंक हो गए हैं जबकि राजस्थान को इस सीजन की पांचवी हार नसीब हुई।
दिल्ली की शुरुआत अच्छी नहीं
राजस्थान से मिले 161 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की शुरुआत अच्छी नहीं थी। पहले ही ओवर में सलामी बल्लेबाज केएस भरत खाता खोले बिना ही आउट हो गए। उन्हें ट्रेंट बोल्ट ने चलता किया। इसके बाद डेविड वॉर्नर और मिचेल मार्श ने संभलकर बल्लेबाजी की और पावरप्ले के 6 ओवर में दिल्ली का स्कोर एक विकेट पर 38 रन तक पहुंचाया। पावरप्ले के बाद दोनों बल्लेबाजों ने खुलकर खेलना शुरू किया। खासकर मार्श राजस्थान के गेंदबाजों पर टूट पड़े। मार्श ने 62 गेंदों में 89 रनों की तूफानी पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 5 चौके और 7 छक्के जड़े। वहीं डेविड वॉर्नर ने इनिंग बिल्डर की भूमिका निभाते हुए इस सीजन का पांचवां अर्धशतक बनाया। वॉर्नर ने 41 गेंदों में 5 चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 52 रन बनाए। वॉर्नर और मार्श के बीच दूसरे विकेट के लिए 144 रन की साझेदारी हुई। मार्श के आउट होने पर क्रीज पर उतरे कप्तान ऋषभ पंत ने 4 गेंदों में दो छक्कों की मदद से 13 रन बनाए। राजस्थान की तरफ से ट्रेंट बोल्ट और यजुवेंद्र चहल ही एक-एक विकेट हासिल कर सके।
राजस्थान की टीम को झटका
इससे पहले, टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान की टीम को पहला झटका इन फार्म बल्लेबाज जॉस बटलर के रूप में लगा। बटलर 7 रन बनाकर चेतन सकारिया का शिकार बने। इसके बाद वन-डाउन बल्लेबाजी करने आए आर. अश्विन ने अच्छे शॉट लगाए। उन्होंने 38 गेंद पर 4 चौके और 2 छक्के की मदद से 50 रन की पारी खेली। अश्विन को मिचेल मार्श ने डेविड वॉर्नर के हाथों कैच आउट करवाया। कप्तान संजू सैमसन महज 6 रन बनाकर एनरिक नॉर्टजे की गेंद पर शार्दुल ठाकुर द्वारा लपके गए। फिर चेतन सकारिया ने रियान पराग को 9 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन भेजा। इस बीच देवदत्त पडिक्कल 48 रन बनाकर नॉर्टजे के दूसरे शिकार बनें। दिल्ली की तरफ से चेतन सकारिया, एनरिक नॉर्टजे और मिचेश मार्श ने दो-दो विकेट लिए।