अब गाड़ी ऑन तो पॉलिसी ऑन!

अगर आप ऐसी पॉलिसी लेना चाहते हैं, जिसमें सिर्फ उतना ही प्रीमियम भरना हो, जितना गाड़ी चलाई है तो एडलाइव स्विच और टाटा एआईजी की ऑटो सेफ पॉलिसी ले सकते हैं। पॉलिसी होल्डर्स यहां अपने प्रीमियम को कस्टमाइज कर सकता है। एक रेगुलर मोटर इंश्योरेंस पॉलिसी में ग्राहक को कार मॉडल के आधार पर प्रीमियम का पेमेंट करना होगा।

172

कोरोना वायरस के कारण लागू किए गए लॉकडाउन का ऑटोमोबाइल के कारोबार पर काफी नकारात्मक असर हुआ है। इसके चलते वाहन निर्माता कंपनी कारोबार को पटरी पर लाने के लिए अपने वाहनों पर कई स्कीम और ऑफर दे रही है। इसी को देखते हुए कई बीमा कंपनियां भी नई इंश्योरेंस पॉलिसी लेकर आई हैं। इसके तहत वाहनधारकों को लाभ पहुंचाने की नीति अपनाकर उन्हें आकर्षित करने की कोशिश की जा रही है। इस नई पॉलिसी के तहत वाहनधारकों को जितनी गाड़ी चलाएगा, बस उसके मुताबिक ही प्रीमियम का भुगतान करना होगा। इस पॉलिसी को अपनी जरुरत के हिसाब से बंद और चालू किया जा सकता है।

जितनी चलेगी गाड़ी, उतनी भरें प्रीमियम
अगर आप ऐसी पॉलिसी लेना चाहते हैं, जिसमें सिर्फ उतना ही प्रीमियम भरना हो, जितना गाड़ी चलाई है तो एडलाइव स्विच और टाटा एआईजी की ऑटो सेफ पॉलिसी ले सकते हैं। पॉलिसी होल्डर्स यहां अपने प्रीमियम को कस्टमाइज कर सकता है। एक रेगुलर मोटर इंश्योरेंस पॉलिसी में ग्राहक को कार मॉडल के आधार पर प्रीमियम का पेमेंट करना होगा।

ये भी पढ़ेंः सावधान…. कोरोना बढ़ा रहा है किट-किट

ऐप का नाम एडलवाइस स्वीच
दरअसल एडलवाइस जनरल इंश्योरेंस के एक ऐप का नाम एडलवाइस स्वीच है। इस ऐप पर बीमा योजना उपयोगकर्ताओं को केवल वाहन के उपयोग के दिन का ही प्रीमियम चुकाना पड़ेगा। इस ऐप को आईआरडीए के सैंबॉक्स पहल के तहत शुरू किया गया है। इसके तहत वाहन मालिक जब चाहें पॉलिसी को चालू और बंद कर सकते हैं।

चोरी और आग लगने की हालत में पॉलिसी ऑन
इसमें इंश्योरेंस की गणना चालक की उम्र और अनुभव के आधार पर की जाती है। कंपनी का कहना है कि ग्राहक इस मोबाइल एप्लिकेशन का उपयोग कर अपने पॉलिसी कवर को ऑन और ऑफ कर सकते हैं। हालांकि आग और चोरी के मामले में पूरे साल वाहनों को कवर किया जाएगा। भले ही उस समय पॉलिसी को बंद कर दिया जाए। क्योंकि घटनाएं तब भी हो सकती हैं, जब वाहन को नहीं चलाया जा रहा हो।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.