मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच मैच हो रहा था। खेल पूरे रंग में था और खिलाड़ी पूरीं धौंस में तैयार थे, लेकिन इसमें बिजली ने ऐसी समस्या खड़ी कर दी कि, डीआरएस की मांग करना पहले दो ओवर में संभव नहीं हो पाया। इसका कारण बिजली न होना बताया गया।
राज्य में बिजली की बिकट समस्या है। इसका अनुभव वानखेडे स्टेडियम में हुआ। बिजली की समस्या के कारण टॉस में भी देरी हुई थी। जब मैच शुरू हुआ तो पहले दो ओवर में डीआरएस की मांग नहीं कर पाए। इसका नुकसान सीएसके की टीम को उठाना पड़ा। जिसके कई खिलाड़ी इन दो ओवरों में पवेलियन लौट गए। बैटर डेवोन कॉनवे को एलबीडब्लू आउट दिया गया था, लेकिन उन्हें डीआरएस का लाभ भी इसी कारण नहीं मिल पाया।
Join Our WhatsApp Community