भीषण गर्मी से फिलहाल राहत नहीं, आग उगल रहा है आसमान! जानिये, किस शहर का कितना है तापमान

मध्य प्रदेश में अगले 24 से 48 घंटों में गर्म हवाएं इसी तरह चलती रहेंगी और तापमान इसी स्तर के आसपास बना रहेगा।

125

मध्य प्रदेश में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है। यहां के अधिकांश शहरों में अधिकतम तापमान 46 डिग्री के आसपास पहुंच गया है। प्रदेश में 14 मई को आठ जिलों राजगढ़, गुना, सागर, दमोह, सतना, ग्वालियर, सीधी व रीवा में लू चली। इस दौरान भिंड जिले के गोहद में अधिकतम तापमान 48.7 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि अगले 24 से 48 घंटों में गर्म हवाएं इसी तरह चलती रहेंगी और तापमान इसी स्तर के आसपास बना रहेगा। यानी फिलहाल गर्मी से राहत मिलने के कोई आसार नहीं है।

सभी भागों में भीषण गर्मी
मौसम विभाग की वरिष्ठ विज्ञानी पीके साहा ने बताया कि विभिन्न प्रदेशों में ये हवाएं अलग-अलग तरह से प्रभाव डाल रही हैं। प्रदेश के पश्चिमी भागों में टीकमगढ़, सागर, पन्ना से लेकर होशंगाबाद, छिंदवाड़ा, बैतूल, भोपाल, विदिशा, गुना, ग्वालियर जिलों में सभी जगहों और नीमच, रतलाम, उज्जैन, इंदौर, धार, देवास, खरगोन के सभी भागों में भीषण गर्मी पड़ रही है।

ये भी पढ़ें – ऐसे दबोचे गए नाबालिग से गैंगरेप के सातों आरोपी!

भिन्न-भिन्न शहरों के तापमान
भिंड के गोहद का तापमान 13 मई की तरह ही 14 मई को भी 48.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, भोपाल में अधिकतम तापमान 44.4 और न्यूनतम तापमान 30.4 डिग्री रहा। इसी तरह इंदौर में 41.6 और 26.2, जबलपुर में 44.2 और 29 तथा ग्वालियर में अधिकतम तापमान 46.1 और न्यूनतम तापमान 26.7 दर्ज किया गया।

इसके अलावा नौगांव में अधिकतम 47.6 तथा न्यूनतम 26.5, खजुराहो में 47.6 और 26.5, सतना में 46.2 और 27.9, सागर में 46.1 और 26, गुना में 45.8 और 27.8 और राजगढ़ में अधिकतम तापमान 45.5 तथा न्यूनतम तापमान 29.8 डिग्री दर्ज हुआ है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.