मध्य प्रदेश के अनूपपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म 4-5 के बगल रेलवे ट्रैक 6 पर पिछले दो माह से खड़ी मालगाड़ी अब रेलवे स्टेशन प्रबंधन और जीआरपी के लिए परेशानी का कारण बन गई है। 13 मार्च को बिलासपुर की ओर से आकर अनूपपुर रेलवे स्टेशन पर खड़ी हुई मालगाड़ी में लदे कोयला, रेत सहित अन्य सामान हैं। जिसमें कोयला लोड वैगन में पिछले दो माह के दौरान कई बार आग सुलगने की घटना सामने आ चुकी है। जिस पर काबू पाने रेलवे कर्मचारियों व फायरब्रिगेड अमला को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है।
वहीं रेलवे ट्रैक पर खड़ी मालगाड़ी के कोयला वैगन में लग रहे आग को देखते हुए रेलवे स्टेशन प्रबंधक द्वारा हटाने रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों को पत्राचार भी किया गया है। लेकिन अब तक दपूमरे मुख्यालय बिलासपुर की ओर से कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है। रविवार सुबह भी मालगाड़ी के वैगन क्रमांक बीओएक्सएक्सएम-1100398/7721 में तेज गर्मी के दौरान अचानक आग भडक़ गई। वैगन से धुंआ के गुबार निकलते देखकर रेलवे कर्मी ने इसकी सूचना रेलवे स्टेशन मास्टर को दी। जिसके बाद नगर पालिका अनूपपुर के फायरब्रिगेड को सूचना देते हुए आग बुझाने की कार्रवाई की गई। लेकिन इस दौरान आग बुझाने के लिए रेलवे विद्युत इंजीनियरों को ओएचई केबल की विद्युत आपूर्ति बंद करनी पड़ी। लगभग आधा घंटे के बाद फायरब्रिगेड कर्मियों ने वैगन पर चढक़र आग को बुझाया।
जीआरपी के अधिकारी ने बताया कि यह मालगाड़ी दो माह से खड़ी है, जिसमें अब तक तीन बार आग लगने की घटना घट चुकी है। यहां क्यों खड़ी की गई है इसके बार में कोई जानकारी नहीं है, लेकिन इसमें लोड कोयला में लगातार आग लगने पर फायरब्रिगेड को सूचना देकर ओएचई केबल की बिजली आपूर्ति बंद करने उपरांत बुझाने का काम किया जाता है। इसमें प्रत्येक बार तीन-चार घंटे का समय बर्बाद होता है। जबकि इसी ट्रैक के बगल प्लेटफार्म क्रमांक 4 पर सवारी गाडिय़ों की आवाजाही बनी रहती है। इससे किसी प्रकार की अप्रिय घटना घट सकती है।
जनसम्पर्क अधिकारी डीआरएम बिलासपुर अम्बिकेश साहू का कहना है कि मालगाड़ी अनूपपुर में खड़ी है तो कुछ कारण जरूर होगा। लेकिन मालगाड़ी के कोयला वैगन में आग की लगातार घटना चिंताजनक है। जानकारी लेकर आगे की व्यवस्था कराई जाएगी।
Join Our WhatsApp Community