अब केजरीवाल की सुरक्षा को लेकर भिड़ी पंजाब और दिल्ली पुलिस! जानें, क्या है पूरा मामला

पंजाब पुलिस ने इस आधार पर दिल्ली पुलिस को चिट्ठी लिखकर केजरीवाल की सिक्योरिटी बढ़ाने के लिए कहा है।

121

‘आप पार्टी’ के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को खालिस्तानी आतंकियों से जान का खतरा है। यह अंदेशा पंजाब पुलिस ने जताया है। पंजाब पुलिस ने इस आधार पर दिल्ली पुलिस को चिट्ठी लिखकर केजरीवाल की सिक्योरिटी बढ़ाने के लिए कहा है। हालांकि दिल्ली पुलिस ने उनकी इस मांग को खारिज करते हुए यह कहा है कि उन्हें पहले ही सबसे उच्च स्तर की जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई है।

दिल्ली पुलिस ने कही ये बात
वहीं दिल्ली पुलिस ने कहा कि हमें पंजाब पुलिस की तरफ से केंद्रीय गृह मंत्रालय को रेफर करता हुआ एक पत्र प्राप्त हुआ था। इस पत्र में आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल के लिए खालिस्तानी हमले का खतरा होने के मद्देनजर अतरिक्त सुरक्षा की मांग की गई थी। गृह मंत्रालय को उनकी सुरक्षा को लेकर दिल्ली पुलिस की तरफ से पहले ही पूरी जानकारी दी जा चुकी है। जिसमें गृहमंत्रालय ने यह सहमति दी है कि केजरीवाल को दिल्ली पुलिस जेड प्लस सुरक्षा देना जारी रखेगी।

पंजाब पुलिस को दी यह सलाह
दिल्ली पुलिस ने आगे कहा कि अगर पंजाब पुलिस के पास खालिस्तानी हमले से संबंधित खूफिया इनपुट हैं तो वह हमसे और केंद्रीय एजेंसीज से शेयर करें। ताकि इस मामले पर एक्शन लेने में मदद मिले।

जरुरत पड़ने पर बढ़ाई जाएगी सुरक्षा
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इस संबंध में कोई औपचारिक बयान नहीं दिया है। हालांकि दिल्ली पुलिस का कहना है कि केजरीवाल को दिल्ली पुलिस की उच्च श्रेणी की सिक्योरिटी है, जिसमें उनके पास पर्याप्त जवानों का सुरक्षा घेरा है। हर वीआईपी की सुरक्षा खतरे का नियमित तौर पर आकलन चलता रहता है। अगर इस आकलन में कोई जरूरत महसूस दिखाई देगी तो उनकी सिक्योरिटी को और भी बढ़ा दिया जाएगा।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.