तीन दलों की महाराष्ट्र सरकार के गठबंधन दल कांग्रेस को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) से डर लगने लगा है। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले ने पिछले कुछ दिनों में दूसरी बार एनसीपी के विरुद्ध बयान दिया है। उन्होंने एक प्रश्न के उत्तर में बताया कि, एनसीपी द्वारा कांग्रेस को कमजोर करने का कार्य किया जा रहा है। इसके समर्थन में कांग्रेस की ओर से तीन उदाहरण भी रखे गए हैं।
समाचार एजेंसी के अनुसार नागपुर हवाई अड्डे पर नाना पटोले ने कहा है कि, पिछले ढाई वर्षों में एनसीपी कांग्रेस को कमजोर करने में लगी हुई है। इसके लिए उन्होंनें कई उदाहरण दिये…
1. कांग्रेसी जनप्रतिनिधियों को नहीं दिया जा रहा पर्याप्त फंड
2. भिवंडी-निजामपुर मनपा में कांग्रेस के 19 पार्षदों को एनसीपी ने अपने में शामिल कर दिया।
3. गोंदिया जिला परिषद अध्यक्ष के चुनाव में एनसीपी पर लगाया भाजपा से हाथ मिलाने का आरोप
ये भी पढ़ें – मिशनरी स्कूल में चल रहा था धर्मांतरण का गंदा खेल, ऐसे हुआ पर्दाफाश
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले ने बताया कि, राजस्थान में हुए चिंतन शिविर में उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी को इस विषय में सूचित कर दिया है। पिछले ढाई वर्षों में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी भाजपा को सहायता कर रही है। जिन समान कार्यक्रम के फॉर्मुले पर महाविकास आघाड़ी सरकार का गठन हुआ था, इसके सरकार स्थापन होने के बाद से उल्लंघन हो रहा है।
Join Our WhatsApp Community