महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले के एटापल्ली तालुका में सड़क निर्माण में लगे पांच वाहनों को नक्सलियों ने 16 मई की रात को आग के हवाले कर दिया।
सड़क निर्माण में जुटे वाहनों में लगा दी आग
जिले में मवेली और मोहुरली के बीच सड़क निर्माण का काम चल रहा है। निर्माण कार्य का ठेका वल्लभानी कंस्ट्रक्शन प्रा.लि. को मिला है। 16 मई की रात नक्सलियों ने सड़क निर्माण में जुटे वाहनों में आग लगा दी। इसमें दो पोकलेन, एक ट्रैक्टर, एक ग्रेडर और एक ट्रक जलकर नष्ट हो गए। आगजनी की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक नक्सलवादी मौके से भाग चुके थे।
दो दिन पहले कर दी थी एक व्यक्ति की हत्या
पुलिस के एक अधिकारी के अनुसार, जांच के बाद ही नुकसान का पता लग पाएगा। बतौर स्थानीय कर्मचारी इस आगजनी में ढाई करोड़ रुपये का नुकसान होने का अनुमान है। इसी इलाके में दो दिन पहले नक्सलियों ने एक व्यक्ति की हत्या कर दी थी।