नीमच में पथराव और आगजनी के बाद तनाव, धारा 144 लागू! इस बात को लेकर शुरू हुआ विवाद

नीमच में धार्मिक स्थल के नजदीक दूसरे समुदाय द्वारा प्रतिमा स्थापित किए जाने को लेकर दो समुदाय में हिंसक झड़प हुई, जिसमें जमकर पथराव और आगजनी हुई।

181

शहर में पुरानी कचहरी क्षेत्र में 16 मई की रात दो समुदाय में विवाद हो गया। धार्मिक स्थल के नजदीक दूसरे समुदाय द्वारा प्रतिमा स्थापित किए जाने को लेकर दो समुदाय में हिंसक झड़प हुई, जिसमें जमकर पथराव और आगजनी हुई। इसके बाद इलाके में इतना तनाव बढ़ गया है कि शहर में धारा 144 लागू करनी पड़ी। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है। इस घटना में एक पुलिसकर्मी घायल हो गया है।

ऐसे शुरू हुआ विवाद
पुरानी कचहरी क्षेत्र में करीब पांच हजार फीट जमीन पर दरगाह है। 16 मई की शाम दरगाह के समीप कुछ लोगों ने हनुमान जी की मूर्ति की स्थापना करना चाहा तो दूसरे पक्ष ने आपत्ति जताई। इस बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद हो गया। हालांकि उस समय समझाने के बाद मामला शांत हो गया था लेकिन रात करीब आठ बजे यह विवाद बढ़ गया। दोनों समुदायों के लोग एकत्र हो गए। पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी के दोनों पक्षों को समझाने के बावजूद उन्होंने शांत होने के बजाय एक दूसरे पर पत्थरबाजी शुरू कर दी। इस दौरान उपद्रवियों ने एक बाइक को आग के हवाले कर दिया। पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस का प्रयोग किया। घटना के बाद कलेक्टर मयंक अग्रवाल, एसपी सूरज कुमार वर्मा सहित जिले के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और 5 थाना क्षेत्रों से पुलिस बल को बुलाया।

क्षेत्र पुलिस छावनी में तब्दील
एसपी सूरज वर्मा ने बताया कि स्थिति को नियंत्रण करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े और लाठियां भांजी। इसके बाद स्थिति नियंत्रण में आई। पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। दुकानें बंद करा दी गईं। सिटी में धारा 144 भी लगा दी है। इलाके की पुलिस टीमें लगातार पेट्रोलिंग कर रही हैं।

नहीं प्राप्त हुई है शिकायत
एसपी ने बताया कि अभी तक किसी की ओर से कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है और न ही इस विवाद को लेकर किसी तरह की अभी गिरफ्तारी हुई है। सीसीटीवी कैमरे एवं अन्य माध्यमों से उपद्रवियों को चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.