महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के नेता ने एआईएमआईएम के नेता के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पार्टी के नेता ने राज्य सरकार से औरंगजेब की कब्र पर श्रद्धांजलि अर्पित करनेवाले अकबरुद्दीन ओवैसी पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। यदि सरकार ऐसा नहीं करती तो मनसे ने चेतावनी भी दी है कि, वह तब अपने हाथ में इस कार्य को ले लेगी।
नवी मुंबई से मनसे नेता गजानन काले ने अकबरुद्दीन ओवैसी को लताड़ लगाई है। मनसे ने औरंगजेब की कब्र पर श्रद्धांजलि अर्पित करनेवाले अकबरुद्दीन ओवैसी के खिलाफ प्रकरण दर्ज करने की मांग की है। उन्होंने कहा है कि, महाराष्ट्र सरकार को ओवैसी के विरुद्ध कार्रवाई करनी चाहिए। गजानन काले ने ट्वीट कर लिखा है,
ये भी पढ़ें – अब कृष्ण जन्मभूमि पर निर्णय शीघ्र, न्यायालय ने मानी वह बात
शिवराया (छत्रपति शिवाजी महाराज) की भूमि पर औरंगजेब के कब्र की क्या आवश्यकता है? जमींदोस्त कर दो यह कब्र… तब ये औलादें वहां माथा टेकने नहीं आएंगी…
माननीय बालासाहेब ठाकरे ने यही कहा था, बालासाहेब का कभी सुनना ही नहीं है क्या?
वैसे भी औरंगाबाद के नामांतरण के मुद्दे पर सीधे-सीधे पलट गए हैं।
शिवरायांच्या भूमीत औरंगजेबाच्या थडग्याची गरज काय ?
जमीनदोस्त करा हे थडग … म्हणजे या अवलादी तिथे माथा टेकायला येणार नाहीत …माननीय बाळासाहेब ही हेच म्हणाले होते,बाळासाहेबांचे काहीच ऐकायचे नाही आहे का?
नाही तरी औरंगाबादच्या नामांतरावरून सरळ सरळ पलटी मारली आहेच #मामू— Gajanan Kale (@MeGajananKale) May 17, 2022