प्रेस क्लब में पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री तथा झारखंड फुटबॉल संघ के अध्यक्ष मिथिलेश कुमार ठाकुर ने कहा है कि राज्य में फुटबॉल के खेल में अब नया इतिहास लिखा जायेगा।ऑल इंडिया फुटबॉल एसोसिएशन ने झारखंड फुटबॉल संघ को मान्यता दे दी है। अब राज्य में यही संघ फुटबॉल संबंधी गतिविधियों को बेहतर तरीके से देखेगा। इससे इतर कोई संघ अगर दावा करता है तो वह अमान्य होगा। राज्य में अब फुटबॉल संघ को लेकर चल रहे विवाद का पटाक्षेप कर दिया गया है।
यह भी पढे-हरिद्वार धर्म संसद मामले में जितेंद्र त्यागी उर्फ वसीम रिजवी को राहत
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अगुवाई में अब फुटबॉल तथा दूसरे खेलों में नया कीर्तिमान रचा जाना तय है। राज्य में फुटबॉल की कई संभावनाएं हैं। अब झारखंड फुटबॉल संघ राज्य में और भी नयी प्रतिभाओं को तलाशने, उन्हें प्रोत्साहित करने को उच्च स्तरीय साधन और संसाधन मुहैया कराने में मदद करेगा। खिलाड़ियों के साथ झारखंड को फुटबॉल में नयी पहचान दिलायी जायेगी।प्रेस वार्ता में महासचिव गुलाम रब्बानी, उपाध्यक्ष मुकुल चौधरी, कोषाध्यक्ष इम्तियाज खान सहित अन्य लोग मौजूद थे।
Join Our WhatsApp Community