बारामुला जिले के दीवान बाग में स्थित एक शराब की खुली दुकान में आतंकियों ने 17 मई की देर शाम अचानक ग्रेनेड हमला कर दिया। इस हमले में एक की मौत हो गई है, जबकि चार नागरिक घायल हो गए हैं। हमले के दौरान मची अफरातफरी के बीच आतंकी मौके से भागने में सफल रहे। सुरक्षाबलों ने आतंकियों की धरपकड़ के लिए तलाशी अभियान चलाया है।
जानकारी के अनुसार जिले के दीवान बाग में 17 मई की देर शाम आतंकियों ने खुली शराब की दुकान पर अचानक ग्रेनेड फैंक हमला कर दिया। इस हमले में चार नागरिक घायल हो गए हैं। उन्हें उपचार के लिए तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है जहां इन सभी का उपचार जारी है।
इस तरह किया हमला
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि ग्रेनेड फेंकने से पहले एक आतंकी शराब खरीदने के बहाने दुकान पर आया था, जैसे ही उसने शराब मांगी तो अचानक अपने साथ लाए गए ग्रेनेड को उसने दुकान में फेंक दिया। इस हमले में वहां मौजूद चार नागरिक घायल हो गए। इसी बीच अस्पताल में उपचाराधीन एक नागरिक की इलाज के दौरान मौत हो गई है, जबकि तीन अन्य का उपचार जारी है।
एक की मौत, तीन घायल
इस ग्रेनेड हमले में मारे गए नागरिक की पहचान राजौरी निवासी रंजीत सिंह पुत्र कृष्ण लाल के रूप में हुई है। तीन अन्य घायलों की पहचान कठुआ निवासी 35 वर्षीय गोवर्धन सिंह पुत्र गजेन्द्र सिंह, राजौरी निवासी 35 वर्षीय गोविंद सिंह पुत्र गुरदेव सिंह और कठुआ निवासी 36 वर्षीय रवि कुमार पुत्र करतार चंद के रूप में हुई है। ऐसा समझा जा रहा है कि यह हिंदुओं की टार्गेट किलिंग है।